प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद Tesla के चीफ Elon Musk ने दिया भारत आने का संकेत

EV के इंटरनेशनल मार्केट में टेस्ला को चीन की BYD जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव का भी टेस्ला पर असर पड़ रहा है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • मस्क ने संकेत दिया है कि वह जल्द देश का विजिट कर सकते हैं
  • पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क के साथ बातचीत की जानकारी दी थी
  • टेस्ला को चीन की BYD से कड़ी टक्कर मिल रही है
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद Tesla के चीफ Elon Musk ने दिया भारत आने का संकेत

EV के इंटरनेशनल मार्केट में टेस्ला को चीन की BYD जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है

बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल ( EV) कंपनियों में शामिल टेस्ला जल्द ही भारत में बिजनेस शुरू कर सकती है। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री Narendra Modi ने Tesla के CEO, Elon Musk से टेलीफोन पर बातचीत की थी। इसके बाद मस्क ने संकेत दिया है कि वह जल्द देश का विजिट कर सकते हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में मस्क ने संकेत दिया कि वह इस वर्ष भारत का विजिट करेंगे। पिछले वर्ष मस्क ने देश का विजिट टाल दिया था। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट में मस्क के साथ बातचीत की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि मस्क के साथ टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर बातचीत की गई है। हाल ही में अमेरिका के दौरे के दौरान मोदी की मस्क के साथ मीटिंग हुई थी। टेस्ला के अलावा रॉकेट कंपनी Spacex का कंट्रोल भी मस्क के पास है।  मोदी ने कहा था, "मस्क के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई है। इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिका में हुई मीटिंग में शामिल विषय भी इस बातचीत में शामिल थे।" मोदी ने कहा था, "टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए संभावना पर हमने चर्चा की है। इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ भागीदारी को आगे बढाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है।" 

EV के इंटरनेशनल मार्केट में टेस्ला को चीन की BYD जैसी कंपनियों से टक्कर मिल रही है। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव का भी टेस्ला पर असर पड़ रहा है। टेस्ला ने चीन से मॉडल S सेडान और मॉडल X SUV के लिए ऑर्डर्स लेना रोक दिया है। कंपनी के इन दोनों मॉडल का अमेरिका से एक्सपोर्ट किया जाता है। 

टेस्ला का भारत में पहला शोरूम मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुल सकता है। कंपनी ने BKC की Maker Maxity बिल्डिंग में लगभग 4,000 स्क्वेयर फुट का स्पेस लीज पर लिया है। इसके लिए लगभग 2.11 करोड़ रुपये का सिक्योरिटीज डिपॉजिट दिया गया है। इस स्पेस का किराया 35.26 लाख रुपये प्रति माह का होगा। इस वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनी देश में बिजनेस शुरू कर सकती है। शुरुआत में कंपनी जर्मनी के बर्लिन में अपनी फैक्टरी से EV का इम्पोर्ट कर सकती है। अगले कुछ वर्षों में देश में टेस्ला अपनी फैक्टरी लगा सकती है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »