OPG मोबिलिटी, जिसे पहले Okaya EV के नाम से जाना जाता था, ने 'Ferrato' इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप की कीमतों में कटौती की है। इसमें MotoFaast और Faast F3 रेंज शामिल है। कंपनी का कहना है कि कीमत में कमी का उद्देश्य सप्लायर्स से प्राप्त लागत लाभ को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाना है। OPG Mobility ने इसी साल भारत मोबिलिटी एक्स्पो में Defy 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। Ferrato Defy 22 पेश स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है, जिसमें सात ड्यूल टोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। यह सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।
OPG मोबिलिटी ने बताया है कि Ferrato Faast F4, Ferrato Faast F2F, 5 Ferrato Freedum LI और Ferrato सीरीज के अन्य प्रोडक्ट्स की कीमतों को घटाया गया है। Ferrato इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज की कीमतें अब 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 1,54,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।
Faast F4 की कीमत अब 1.10 रुपये हो गई है। वहीं, Faast F2T और F2B अब 89,999 रुपये से शुरू होते हैं। Faast F2F की कीमत 80,000 रुपये है। OPG Mobility के पोर्टफोलियो में अब सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल Freedum LA है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये है। इसी सीरीज का अधिक महंगा मॉडल Freedum LI है, जो 70,000 रुपये में बेचा जाएगा। इसके अलावा, एक मॉडल Classiq है, जिसकी कीमत 60,000 रुपये है। वहीं, Disruptor इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1.55 लाख रुपये हो गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
OPG Mobility के चेयरमैन श्री अनिल गुप्ता ने इस मौके पर अपने बयान में कहा, "अपने ग्राहकों को सीधे लागत लाभ प्रदान करके और व्यापक ईवी समाधान प्रदान करके, हम भारत की आर्थिक वृद्धि को गति देने और एक स्थायी भविष्य की ओर वैश्विक बदलाव का नेतृत्व करने के लिए एक कदम उठा रहे हैं।"
कंपनी के बेड़े में सबसे लेटेस्ट जोड़ Ferrto Defy 22 है। इसे 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर
लॉन्च किया गया था। Ferrato Defy 22 सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। ईवी 72वोल्ट 30एएच (2.2kWh) एलएफपी बैटरी के साथ 1200 वॉट पावर वाली मोटर और 2500 वॉट की पीक पावर प्रदान करता है। यह ड्यूल फुट बोर्ड लेवल के साथ राइडर के पोश्चर को बेहतर बनाता है।
फेराटो डेफी 22 बेहतर परफॉर्मेंस, एडवांस सिक्योरिटी और अन्य आईओटी फीचर्स भी प्रदान करता है। दमदार स्ट्रक्चर के साथ नया डिजाइन है जो कि अधिक ड्यूराबिलिटी के लिए IP 67 रेटिंग एलएफपी बैटरी और एक वेदरप्रूफ आईपी65-रेटेड चार्जर से लैस है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। म्यूजिक फीचर के साथ 7 इंच टच डिस्प्ले स्पीडोमीटर दिया गया है। इसमें स्टाइलिश 12 इंच एलॉय व्हील हैं जो कि इसके डिजाइन को क्लासी और बोल्ड बनाते हैं।