ओपीजी मोबिलिटी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ferrato Defy 22 पेश कर दिया है। स्टाइलिश डिजाइन के साथ Defy 22 सात ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में आता है, जो ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार कलर चुनने की सुविधा प्रदान करता है। इन्नोवेटिव फीचर्स और दमदार सिक्योरिटी स्टैंडर्ड पर ध्यान देते हुए यह बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां हम आपको Ferrato Defy 22 के फीचर्स और रेंज से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Ferrato Defy 22 Price
कीमत की बात की जाए तो Ferrato Defy 22 की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्कूटर 7 रिफ्रेशिंग कलर्स शैम्पेन क्रीम, ब्लैक फायर, कॉस्टल आइवरी, यूनिटी व्हाइट, रिसाइलेंस ब्लैक, डव ग्रे और मैट ग्रीन में उपलब्ध होगा। Defy 22 के लिए प्री-बुकिंग 17 जनवरी, 2025 से शुरू हो गई है। इसकी प्री-बुकिंग केवल 499 रुपये से शुरू हुई है।
Ferrato Defy 22 Power & Range
Ferrato Defy 22 सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। ईवी 72वोल्ट 30एएच (2.2kWh) एलएफपी बैटरी के साथ 1200 वॉट पावर वाली मोटर और 2500 वॉट की पीक पावर प्रदान करता है। यह ड्यूल फुट बोर्ड लेवल के साथ राइडर के पोश्चर को बेहतर बनाता है।
फेराटो डेफी 22 बेहतर परफॉर्मेंस, एडवांस सिक्योरिटी और अन्य आईओटी फीचर्स भी प्रदान करता है। दमदार स्ट्रक्चर के साथ नया डिजाइन है जो कि अधिक ड्यूराबिलिटी के लिए IP 67 रेटिंग एलएफपी बैटरी और एक वेदरप्रूफ आईपी65-रेटेड चार्जर से लैस है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। म्यूजिक फीचर के साथ 7 इंच टच डिस्प्ले स्पीडोमीटर दिया गया है। इसमें स्टाइलिश 12 इंच एलॉय व्हील हैं जो कि इसके डिजाइन को क्लासी और बोल्ड बनाते हैं।