बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक Ola Electric ने अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 12,000 रुपये तक के डिस्काउंट की घोषणा की है। Ola S1 पर 10,000 रुपये और Ola S1 Pro पर 12,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के सब्सक्रिप्शन प्लान Ola Care+ पर कस्टमर्स को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
ये ऑफर्स केवल दो दिनों 18 और 19 फरवरी के लिए उपलब्ध हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है। Ola S1 का शुरुआती प्राइस 99,999 रुपये है। इसकी रेंज 121 किलोमीटर और टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह केवल 3.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। इसकी पीक पावर 8.5 kW की है। Ola S1 Pro का शुरुआती
प्राइस लगभग 1.40 लाख रुपये है। यह 170 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसे चार्ज होने में लगभग 6.5 घंटे लगते हैं। यह 2.9 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंच सकता है। इसमें इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हायपर जैसे ड्राइविंग मोड उपलब्ध हैं।
हाल ही में कंपनी ने मार्च तक अपने एक्सपीरिएंस सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 500 करने की घोषणा की थी। ओला इलेक्ट्रिक ने शुरुआत में केवल D2C बिजनेस मॉडल के जरिए
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करने का फैसला किया था। पिछले वर्ष कंपनी ने एक्सपीरिएंस सेंटर्स खोलने की शुरुआत की थी। इनकी संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है।
कंपनी ने बताया था, "ओला के एक्सपीरिएंस सेंटर्स को शुरुआत से सफलता मिली है। इसस हम कस्टमर्स के निकट पहुंचे हैं। इन एक्सपीरिएंस सेंटर्स में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने के साथ ही इनकी सर्विस भी कराई जा सकती है। टियर तीन और चार शहरों में भी इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है।" ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसके कस्टमर्स में से लगभग 80 प्रतिशत किसी एक्सपीरिएंस सेंटर के 20 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए S1 और S1 Air के नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। ओला इलेक्ट्रिक अगले वर्ष की दूसरी तिमाही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन को फाइनल किया जा रहा है।