• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • MG Cyberster: भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च हो रही है 580 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें स्पेसिफिकेशन्स

MG Cyberster: भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च हो रही है 580 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें स्पेसिफिकेशन्स

MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के भारत में 50 लाख से 60 लाख (एक्स-शोरूम) प्राइस पर आने की संभावना है। इसके CBU (कंप्लीटली बिल्ट अप) के रूप में आने की उम्मीद है, जिसका असर कीमत पर भी देखने को मिल सकता है।

MG Cyberster: भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च हो रही है 580 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Photo Credit: MG Motor

ख़ास बातें
  • MG Select भारत में जनवरी 2025 में लाएगा इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
  • Cyberster 3.2 सेकंड में 0-100 Kmph की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है
  • इसके भारत में 50 लाख से 60 लाख (एक्स-शोरूम) प्राइस पर आने की उम्मीद है
विज्ञापन
MG Select, JSW MG Motor India का प्रीमियम रिटेल आउटेल भारत में अगले साल जनवरी में MG Cyberster को लॉन्च करने वाला है। MG ने इस कार को सबसे पहले 2021 में दुनिया के सामने दिखाया था, जिसके बाद इसे 2023 में पेश किया गया। भारत में इस कार को इसी साल मार्च में दिखाया गया था। Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की यूएसपी इसका दमखम है, क्योंकि कंपनी दावा करती है कि EV मात्र 3.2 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर रेंज मिलने का भी दावा किया गया है।

MG Select ने Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च होने की घोषणा की है। कार को MG के इस प्रीमियम लग्जरी रिटेल चैनल के जरिए बेचा जाएगा। अभी तक कंपनी ने अपकमिंग कार की कीमत को लेकर किसी प्रकार का हिंट नहीं दिया है, लेकिन इसके भारत में 50 लाख से 60 लाख (एक्स-शोरूम) प्राइस पर आने की संभावना है। इसके CBU (कंप्लीटली बिल्ट अप) के रूप में आने की उम्मीद है, जिसका असर कीमत पर भी देखने को मिल सकता है।

2017 ई-मोशन कूपे कॉन्सेप्ट पर आधारित इस ईवी को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इलेक्ट्रिक सेडान में सामने की ओर DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स शामिल हैं। नीचे स्लीक एयर इनटेक है। पीछे की तरफ तीर के शेप की टेल लाइट्स और स्प्लिट रियर डिफ्यूजर को शामिल किया गया है। इसमें 19 से 20 इंच तक के डायमंड-कट एलॉय व्हील मिलते हैं। इसकी एक खासियत इसमें मौजूद सीजर (ऊपर की ओर खुलने वाले) दरवाजे हैं।
 

Cyberster EV की लंबाई 4,533 mm, चौड़ाई 1,912 mm, ऊंचाई 1,328 mm और व्हीलबेस 2,689 mm है। वहीं, पावरट्रेन की बात करें, तो MG ने इस कार में दो बैटरी पैक और मोटर ऑप्शन दिए हैं। एंट्री-लेवल मॉडल में 64kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल 308 hp रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसकी दावा की गई रेंज 520 किमी है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ एक बड़ा 77kWh बैटरी पैक भी मिलेगा जो संयुक्त रूप से 535hp और 725Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकी दावा की गई रेंज 580 किमी है। इतना ही नहीं, MG ने दावा किया है कि टॉप-एंड वेरिएंट केवल 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

साइबरस्टर के अंदर केबिन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन हैं, जिसमें एक वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसे खास इस तरह बनाया और फिट किया गया है, जिससे ड्राइवर को अच्छा व्यू मिले। कार में Apple CarPlay और Android Auto के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी, एक बिल्ट-इन 5G सिम, कनेक्टेड कार फीचर, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटेलेटिड सीट्स, विभिन्न ड्राइविंग मोड, एक प्रीमियम Bose ऑडियो सिस्टम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप शामिल है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Pad 3R जल्द होगा लॉन्च! 13-इंच डिस्प्ले और 12,140mAh बैटरी वाला टैबलेट दिखा FCC पर
  2. Realme Buds Air 7 Pro होंगे 23 अप्रैल को पेश, 53dB ANC के साथ 48 घंटे तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  3. 12 अप्रैल को 5 घंटे के लिए भारत में UPI इसलिए हो गया था डाउन...
  4. क्रिप्टो मार्केट में हुई रिकवरी, बिटकॉइन का प्राइस 84,400 डॉलर से ज्यादा
  5. AI से बनाया महिला का फेक Bumble प्रोफाइल, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसने खुद यूजर को डरा दिया
  6. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M56 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. पृथ्वी से 8.6 गुना बड़े 'एलियन ग्रह' पर वैज्ञानिकों को मिले जीवन के संकेत!
  8. Moto Pad 60 Pro टैबलेट 10,200mAh बैटरी, 3K 144Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें खासियतें
  9. 200MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होंगे Honor 400, 400 Pro फोन! स्पेसिफिकेशन लीक
  10. Red Magic 10 Air होगा 23 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च, जानें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »