MG Select ने Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च होने की घोषणा की है। कार को MG के इस प्रीमियम लग्जरी रिटेल चैनल के जरिए बेचा जाएगा। अभी तक कंपनी ने अपकमिंग कार की कीमत को लेकर किसी प्रकार का हिंट नहीं दिया है, लेकिन इसके भारत में 50 लाख से 60 लाख (एक्स-शोरूम) प्राइस पर आने की संभावना है। इसके CBU (कंप्लीटली बिल्ट अप) के रूप में आने की उम्मीद है, जिसका असर कीमत पर भी देखने को मिल सकता है।
MG Cyberster के टॉप-एंड ट्रिम की दावा की गई रेंज 580 किमी है। MG ने दावा किया है कि यह वेरिएंट केवल 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
2017 ई-मोशन कूप कॉन्सेप्ट से प्रेरणा लेते हुए, MG Cyberster को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके डिजाइन में फ्रंट में एयर इन्टेक को नीचे रखा गया है और ऊपर DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स शामिल हैं।