अगले सप्ताह आयोजित होने वाले Bharat Mobility Global Expo में कंपनी इलेक्ट्रिक M9 MPV को पेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster को भी प्रदर्शित किया जाएगा। दो वर्ष पहले आयोजित हुए ऑटो एक्स्पो में MG Motor ने M9 को दिखाया था। इसके फ्रंट में LED लाइट्स एक आकर्षण हैं। इसके बंपर में हेडलैम्प को एम्बेड किया गया है। इसके साथ क्रोम आउटलाइन है जो इस व्हील के निचले छोर तक जाती है।
MG Select ने Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च होने की घोषणा की है। कार को MG के इस प्रीमियम लग्जरी रिटेल चैनल के जरिए बेचा जाएगा। अभी तक कंपनी ने अपकमिंग कार की कीमत को लेकर किसी प्रकार का हिंट नहीं दिया है, लेकिन इसके भारत में 50 लाख से 60 लाख (एक्स-शोरूम) प्राइस पर आने की संभावना है। इसके CBU (कंप्लीटली बिल्ट अप) के रूप में आने की उम्मीद है, जिसका असर कीमत पर भी देखने को मिल सकता है।