MG Comet EV के Executive वेरिएंट की कीमत अब 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है, जो पहले 7.36 लाख रुपये थी।
Photo Credit: MG Motor
MG Comet EV को बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ बेस Executive वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अभी भी 4.99 लाख रुपये है
MG Motor ने एक बार फिर अपनी इलेक्ट्रिक कार Comet EV की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। जुलाई 2025 में कंपनी ने सभी वेरिएंट्स को महंगा कर दिया, जिसमें सबसे ज्यादा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो ‘बैटरी सब्सक्रिप्शन' यानी Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल के तहत कार खरीदने या चलाने की सोच रहे हैं। ये 2025 में Comet EV के लिए दूसरा बड़ा प्राइस हाइक है, इससे पहले साल की शुरुआत में भी दाम बढ़ाए गए थे। बढ़ती कीमतों का सीधा मतलब है कि अब MG Comet EV लेना आपकी जेब पर और भारी पड़ेगा।
MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार के Executive वेरिएंट की कीमत अब 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है, जो पहले 7.36 लाख रुपये थी। Excite, Excite Fast Charging और Exclusive वेरिएंट्स सबके दाम में 15,000 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इनकी नई कीमतें क्रमशः 8.57 रुपये लाख, 8.97 लाख रुपये और 9.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई हैं। Exclusive Fast Charging और Blackstorm Edition ट्रिम्स की कीमतें भी 14,000-15,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। इसमें कोई नया फीचर या अपग्रेड नहीं, सिर्फ कीमतें बढ़ी हैं।
अगर आप MG Comet EV को बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ लेते हैं, तो बेस Executive वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अभी भी 4.99 लाख रुपये है, लेकिन ऊपर के सभी वेरिएंट्स में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। सबसे बड़ी बात, रीचार्जेबल बैटरी के रेंटल फीस में भी इजाफा हुआ है। इसके पहले यह फीस 2.90 रुपये प्रति किलोमीटर थी, अब 3.10/km कर दी गई है। यानी आप जितना ज्यादा चलाएंगे, आपके ऊपर खर्च उतना ही बढ़ता जाएगा। अगर आप महीने में 1,000km ड्राइव करते हैं, तो अब 200 रुपये ज्यादा देना होगा।
MG Comet EV के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये कार अर्बन यूजर्स और शॉर्ट-डिस्टेंस ट्रैवल के लिए डिजाइन की गई है। इसमें कॉम्पैक्ट डिजाइन है जो सिटी ड्राइविंग को आसान बनाता है। कार में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो सिंगल चार्ज पर करीब 230km (ARAI क्लेम्ड) रेंज देने में सक्षम है। इसमें लीथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह 0 से 100% चार्ज करीब 7 घंटे में हो जाती है, जबकि फास्ट चार्जर से ये टाइम और भी कम हो सकता है। MG Comet EV फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है और इसमें रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग भी दी गई है, जिससे बैटरी की एफिशिएंसी बढ़ जाती है।
इंटीरियर और फीचर्स में MG Comet EV अपने सेगमेंट में स्मार्ट है। इसमें डुअल 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और ड्राइवर कंसोल अलग), वायरलेस Android Auto व Apple Carplay, डिजिटल स्मार्टकी सपोर्ट और AI वॉयस असिस्टेंट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए दो एयरबैग, ABS+EBD, रिवर्स कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम मिलता है। कार में 4-सीटर लेआउट है और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (i-Smart Suite) के तहत आप अपने स्मार्टफोन से पूरी कार मॉनिटर/कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर, एलईडी लाइट्स, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन और सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसी प्रैक्टिकल डिटेल्स को भी शामिल किया गया है।
सभी वेरिएंट्स में 15,000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। Executive अब 7.50 लाख रुपये, Excite 8.57 लाख रुपये, Excite Fast Charging 8.97 लाख रुपये और Exclusive 9.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेंगे।
MG Comet EV का बेस Executive वेरिएंट अभी भी 4.99 लाख रुपये में मिलेगा, लेकिन बाकी वेरिएंट्स की बैटरी सब्सक्रिप्शन फीस 15,000 रुपये तक बढ़ गई है। प्रति किलोमीटर रेंटल चार्ज भी 2.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 3.10/km कर दिया गया है।
नहीं, कंपनी ने सिर्फ कीमत और बैटरी सब्सक्रिप्शन शुल्क बढ़ाया है, फीचर्स, इंटीरियर या परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं हुआ।
MG Comet EV की इलेक्ट्रिक मोटर सिंगल चार्ज पर लगभग 230km (ARAI क्लेम्ड) रेंज देती है, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल डिस्प्ले, 4-सीटर लेआउट और सभी एडवांस कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है।
अभी कोई नई प्राइस हाइक की घोषणा नहीं हुई, लेकिन मार्केट ट्रेंड्स और EV कॉम्पिटिशन को देखते हुए भविष्य में कंपनी कीमतों में फिर बदलाव कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन