Mahindra ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV400 को पेश किया है। भारत में इस ई-एसयूवी का सीधे तौर पर मुकाबला Tata Nexon EV से होने वाला है, क्योंकि इलेक्ट्रिक कार मार्केट में Tata Nexon EV ही राज कर रही है। अपनी कीमत और रेंज की बदौलत यह इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय ग्राहकों का भरोसा जीतने में कामयाब रही है। अब दूसरी भारतीय भरोसेमंद कंपनी Mahindra अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी से कितना मुकाबला करेगी यह जानकारी जल्द ही पता चल पाएगी। यहां पर हम आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के बीच पावर और स्पेसिफिकेशंस में तुलना करके बता रहे हैं।
Mahindra XUV400 के स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशंस के मामले में Mahindra XUV400 EV में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 150hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह ईवी 34.5kWh और 39.4kWh बैटरी पैक ऑप्शन में आती है। यह ईवी सिर्फ 8.3 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किमी तक है। रेंज की बात करें तो 34.5kWh बैटरी पैक के साथ 375km की रेंज प्रदान करती है। वहीं 39.4kWh बैटरी पैक के साथ 456km की रेंज प्रदान करती है। 50kW डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 50 मिनट के अंदर 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक एसयूवी को 7.2kW का इस्तेमाल करके 6 घंटे और 30 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Mahindra XUV400 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
Mahindra XUV400 की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। इस ई-एसयूवी को 21 हजार रुपये में ऑनलाइन या फिर नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है।
Tata Nexon EV के स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें Ziptron टेक्नोलॉजी दी गई है। इलेक्ट्रिक मोटर 141HP की पावर और 250NM का टॉर्क जनरेट करती है। रेंज की बात करें EV Max सिंगल चार्ज में ARAI क्लेम के मुताबिक 453 किमी तक चलती है। वहीं Nexon EV Prime में 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी है। इलेक्ट्रिक मोटर 129PS और 245 NM का टार्क जनरेट करती है। रेंज की बात करें तो Nexon EV की अधिकतम 312 किमी रेंज है। यह सिर्फ 56 मिनट में फास्ट चार्जर के जरिए 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
Tata Nexon EV की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon EV Prime की एक्स शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये है। वहीं EV Max की एक्स शोरूम कीममत 16.49 लाख रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।