Mahindra ने नवंबर 2024 में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BE 6 और XEV 9e को लॉन्च किया था। उस दौरान कंपनी ने सिर्फ शुरुआती कीमत का खुलासा किया था और इलेक्ट्रिक एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया था। अब ब्राड ने देश में यूजर्स के लिए दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के टॉप वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया है। हालांकि, बाकी वेरिएंट्स की कीमतों पर रोशनी अभी नहीं डाली गई। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Mahindra BE 6, XEV 9e Price
ब्रांड ने अब Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e के टॉप-वेरिएंट की कीमतों का खुलासा किया है। नई घोषणा के अनुसार, BE 6 को तीन वेरिएंट पैक वन, पैक टू और पैक थ्री में बेचा जाएगा। खासौतर पर BE 6 पैक थ्री की एक्स शोरूम कीमत
26.90 लाख रुपये है। ब्रांड 14 फरवरी को BE 6 Pack Three के लिए बुकिंग शुरू करने का प्लान बना रहा है, जबकि टेस्ट ड्राइव 14 जनवरी से शुरू होगी। Mahindra XEV 9e के भी तीन पैक वन, पैक टू और पैक थ्री वेरिएंट होंगे। इनमें टॉप Pack 3 की एक्स शोरूम कीमत 30.50 लाख रुपये है और बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी।
Mahindra BE 6 Features & Range
Mahindra BE 6 में 79 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इस यूनिट वाला वर्जन एक बार चार्ज करने पर 682 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज प्रदान करता है। बैटरी को 175 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं दूसरा 59 kWh बैटरी ऑप्शन एक बार चार्ज करने पर 535 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज प्रदान करता है। इलेक्ट्रिक एसयूवी कई कलर ऑप्शन फायरस्टॉर्म ऑरेंज, स्टेल्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, डेजर्ट मिस्ट, डेजर्ट मिस्ट सैटिन, डीप फॉरेस्ट और एवरेस्ट व्हाइट सैटिन में आएगी। इसके साथ ही ईवी में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, बीई लोगो के साथ फ्लैट बॉटम टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5जी कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट और लेवल 2 एडीएएस समेत काफी कुछ दिया गया है।
Mahindra XEV 9e Features & Range
Mahindra XEV 9e में INGLO प्लेटफॉर्म के साथ 79 kWh बैटरी पैक दिया गया है। यह एक बार चार्ज होने पर 656 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज प्रदान करती है। बैटरी पैक से यह पावर एक इलेक्ट्रिक मोटर में ट्रांसफर की जाती है जो कि 286 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस पावर का उपयोग करके इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 6.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ईवी 59 kWh बैटरी पैक ऑप्शन में भी है जो 231 hp इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। यह मॉडल एक बार चार्ज होने पर 542 किमी की रेंज प्रदान करता है। XEV 9e कलर ऑप्शन के मामले में एवरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक, नेबुला ब्लू, टैंगो रेड, रूबी वेलवेट, स्टेल्थ ब्लैक, डीप फॉरेस्ट और डेजर्ट मिस्ट में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही टॉप वर्जन में 12.3 इंच की यूनिट के साथ 3 स्क्रीन सेटअप, वीआर एचयूडी, 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और ड्राइवर इनशिएटेड ऑटो लेन चेंज समेत काफी कुछ शामिल है।