Maruti Suzuki ने आज प्रगति मैदान में हो रहे Bharat Mobility Global Expo 2025 में अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) Maruti Suzuki e-Vitara को लॉन्च कर दिया है। नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज प्रदान करती है। प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर आई e VITARA को इनोवेशन, कंफर्ट और मजबूती के साथ तैयार किया गया है। यहां हम आपको Maruti Suzuki e-Vitara के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Maruti Suzuki e-Vitara Range & Power
Maruti Suzuki e-Vitara को बिल्कुल नए HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी ऑप्शन 49kWh और 61kWh दिए हैं जो कि हाई एफिशिएंसी मोटर को पावर प्रदान करती हैं। ई विटारा तीन ड्राइव मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स का ऑप्शन प्रदान करती है। रेंज की बात करें तो 61kWh वेरिएंट एक बार चार्ज होकर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इसके बोल्ड डिजाइन, एडवांस फीचर्स और व्यापक इलेक्ट्रिक इको सॉल्युशन का उद्देश्य भारत और ग्लोबल स्तर पर ईवी बाजार को नया विकल्प लाना है। इसमें बेहतर सेफ्टी के लिए यूनिक रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
Maruti Suzuki e-Vitara Features
Maruti Suzuki e-Vitara में सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के लिए लेवल 2 ADAS, सात एयरबैग्स और एक एनर्जी-एबसोर्बिंग बैटरी स्ट्रक्चर दिया गया है। इसका नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट सिस्टम 60 से ज्यादा एडवांस फीचर्स प्रदान करता है जो एक आरामदायक डिजिटल अनुभव सुनिश्चित करता है। Maruti Suzuki e VITARA एसयूवी में R18 एलॉय व्हील,पॉलीहेड्रल स्टाइल और एडवांसत एलईडी लाइटिंग के साथ एक बोल्ड, एयरोडायनेमिक एक्सटीरियर दिया गया है। वहीं इंटीरियर में एक प्रीमियम ट्विन-डेक फ्लोटिंग कंसोल और एंबिएंट लाइट लक्जरी अनुभव को बेहतर करता है। इको-सॉल्यूशंस के मामले में इस इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट होम चार्जर, फास्ट डीसी चार्जिंग नेटवर्क और 1 हजार शहरों में 1,500 से ज्यादा ईवी सर्विस वर्कशॉप शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।