अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मेकर Tesla के चीफ, Elon Musk ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन की जीत पर कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी कंपनियों के देश में बेहतरीन तरीके से बिजनेस करने का इंतजार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए मस्क को धन्यवाद दिया है। मोदी ने कहा कि देश में बिजनेस के लिए अच्छी स्थितियां उपलब्ध कराना जारी रखा जाएगा। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा है, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई। अपनी कंपनियों के भारत में बेहतरीन तरीके से बिजनेस का मुझे इंतजार है।" इस वर्ष अप्रैल में मस्क ने भारत का अपना विजिट टाल दिया था। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह इस वर्ष देश का विजिट करने का इंतजार करेंगे। ऐसी अटकल थी कि मस्क इस विजिट के दौरान देश में टेस्ला के बिजनेस शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं। टेस्ला की देश में फैक्टरी लगाने की योजना है।
टेस्ला के लिए विदेश में उसके सबसे बड़े मार्केट चीन में मुश्किलें बढ़ रही हैं। कंपनी की चीन में शंघाई की फैक्टरी से शिपमेंट्स इस वर्ष तीसरी बार गिरी हैं। चीन में टेस्ला के लिए कॉम्पिटिशन लगातार बढ़ रहा है और BYD जैसी कंपनियों की सेल्स में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। चीन की पैसेंजर कार एसोसिएशन के डेटा के अनुसार, मई में
टेस्ला की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 6.6 प्रतिशत घटकर 72,573 यूनिट्स की थी। इसमें चीन में सेल्स और एक्सपोर्ट शामिल है। हालांकि, यह अप्रैल की तुलना में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। चीन में न्यू एनर्जी पैसेंजर व्हीकल की मई में सेल्स लगभग 35 प्रतिशत बढ़कर लगभग 9,10,000 यूनिट्स की रही।
पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक कारों के प्राइसेज घटाने के बावजूद टेस्ला की सेल्स नहीं बढ़ रही है। इस वजह से मस्क ने कंपनी में छंटनी करने का फैसला किया है। इस वर्ष की शुरुआत से
कंपनी में लगभग 6,000 वर्कर्स की छंटनी हुई है। टेस्ला ने सॉफ्टवेयर, सर्विस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट्स से वर्कर्स को बाहर किया है। यह कंपनी की स्ट्रैटेजी में एक बड़े बदलाव का संकेत है। मस्क का मानना है कि इससे टेस्ला की कॉस्ट में कमी होगी और इसके इंटरनेशनल बिजनेस को संतुलित बनाया जा सकेगा।