डुकाटी (Ducati) ने Ducati E Enduro Powerstage RR Limited Edition ई-बाइक लॉन्च की है, जो 250W शिमैनो मोटर से लैस आती है। इस मोटर को पावर देने के लिए ई-बाइक में 630Wh बैटरी शामिल है। कंपनी ने राइडिंग के दौरान कुछ अहम जानकारियां देखने के लिए इसमें LCD डिस्प्ले को भी लगाया है। फिलहाल इसकी टॉप स्पीड और रेंज की जानकारी शेयर नहीं की गई है। Ducati E-Enduro Powerstage RR Limited Edition ई-बाइक कार्बन फाइबर फ्रेम के साथ आने वाला कंपनी का पहला मॉडल है।
Ducati E-Enduro Powerstage RR Limited Edition एक हाई-पावर इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक है, जिसकी
अमेरिका में कीमत 11,990 डॉलर (करीब 9.84 लाख रुपये) है। ई-बाइक (या इलेक्ट्रिक साइकिल) को यूके और ईयू में भी लॉन्च किया गया है। डुकाटी ई-बाइक मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा-लार्ज साइज में उपलब्ध है।
डुकाटी का कहना है कि साइकिल की सिर्फ 230 यूनिट ही बनाई जाएंगी। भारत सहित अन्य मार्केट में इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
खासियतों की बात तरें, तो Ducati E-Enduro ई-बाइक में 12-स्पीड इलेक्ट्रॉनिक SRAM ड्राइवट्रेन मिलती है। इसमें 240W Shimano इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 85Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टॉप स्पीड की जानकारी नहीं दी गई है।
ई-बाइक में 180 mm फ्रंट ट्रैवल के साथ 27.5 इंच के फ्रंट टायर्स और 170 mm रियर ट्रैवल के साथ 29 इंच के पिरेली स्कॉर्पियन टायर शामिल है। इसके साथ ओहलिन्स सस्पेंशन सिस्टम को जोड़ा गया है।
Ducati की इस ई-बाइक में 203mm रोटर्स के साथ दो-पिस्टन कैलिपर ब्रेक हैं और। इलेक्ट्रिक साइकिल में बिल्ट-इन LCD डिस्प्ले मिलता है, जो स्पीड और बैटरी स्टेटस पैरामीटर दिखाता है।