चीन की EV मेकर कंपनी Nio अपना खुद का मोबाइल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। खबर है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर इस फोन को सितंबर के अंत तक लॉन्च कर सकती है। फोन को खासतौर पर कंपनी की कार के साथ कनेक्टिविटी और सॉफ्टवेयर इस्तेमाल को आसान बनाने के मकसद से लॉन्च करने की बात सामने आई है। फोन के साथ बढ़ती कनेक्टिविटी के चलते कार के दरवाजे दूर खड़े ही खोले जा सकते हैं, एयरकंडीशन को ऑन किया जा सकता है, इसके अलावा भी कई और फंक्शन परफॉर्म किए जा सकते हैं।
Nio के फाउंडर और सीईओ विलियम ली इस प्रोजेक्ट की रीढ़ बताए जा रहे हैं।
Reuters के अनुसार, इन डिवाइसेज के साथ कंपनी नियो कार चलाने वाले ड्राइवर्स को टारगेट करना चाहती है। कंपनी की ओर से निवेशकों को कहा गया है कि उनका मकसद स्मार्टफोन मार्केट में प्रतिस्पर्धा करना नहीं हैं। बल्कि इसके बजाए इस फोन के माध्यम से वे अपने व्हीकल यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे। कार पोर्टफोलियो की बात करें तो 2024 की दूसरी छमाही में कंपनी अपनी नई
EV मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है।
Nio के फोन लॉन्च करने की तैयारी को लेकर निवेशकों में चिंता देखी जा रही है। निवेशक इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बहुत अधिक खुश नहीं बताए जा रहे। क्योंकि कंपनी अभी घाटे में बताई जाती है और सेल्स के आंकड़े भी अच्छे नहीं हैं। इसके साथ ही Tesla जैसी कंपनियों के साथ Nio प्राइस वार भी झेल रही है जो कि टेस्ला ने जनवरी में शुरू किया था। रिपोर्ट के अनुसार, 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 6.12 अरब युआन का नुकसान हुआ है। वहीं, पिछले साल भी कंपनी को इसी अवधि के दौरान 2.75 बिलियन का नुकसान हुआ था।
Nio के अलावा भी कई ऑटोमेकर ऐसे हैं जो इस तरह के प्रोजेक्ट्स के बारे में विचार कर रहे हैं। कार के साथ फोन की कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर यूजर्स की ओर से भी रुझान मिल रहे हैं। पिछले साल Zhejiang Geely Holding के फाउंडर ने स्मार्टफोन मेकर Meizu को एक्वायर किया था। ताकि कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स और ट्रेवल को ज्यादा करीब लाया जा सके। Huawei Technologies ने भी ऑटोमकर्स के साथ भागीदारी की है ताकि कंपनी के Harmony ऑपरेटिंग सिस्टम को EV में उतारा जा सके। Seres Group जैसे नाम इसमें शामिल हैं।