Bzen कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकल Vienna को लॉन्च किया है। यह देखने में स्टाइलिश है और साथ ही वजन में हल्की भी है। इलेक्ट्रिक साइकल में 70 किलोमीटर रेंज का दावा किया गया है। यानी कि एक बार चार्ज करने पर इसे 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक साइकल शहरी क्षेत्र के लिहाज से डिजाइन की गई है। इसका डिजाइन ऐसा है जो पारंपरिक साइकलों और आजकल आने वाली इलेक्ट्रिक साइकलों का मिला जुला रूप पेश करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स।
Bzen Vienna e-bike price
Bzen Vienna e-bike को कंपनी ने €3,199 (लगभग 2 लाख 81 हजार रुपये) की कीमत में
पेश किया है। साइकल में तीन कलर दिए गए हैं। जिसमें ब्लैक, व्हाइट और कॉपर कलर शामिल है। वर्तमान में इसे यूरोपीय मार्केट में ही उपलब्ध करवाया गया है।
Bzen Vienna e-bike Features
बीजेन विएना ई बाइक के फीचर्स की बात करें तो Bzen Vienna
इलेक्ट्रिक साइकल में 252Wh बैटरी लगी है। इसके लिए सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर रेंज होने का दावा किया गया है। यह साइकल 17 किलोग्राम वजन की है। यानी कि वजन में काफी हल्की है, और डिजाइन में आकर्षक है। इसमें लो फ्रेम डिजाइन दिया गया है। 4.11 फीट से लेकर 5.9 फीट के यूजर्स के लिए यह उपयुक्त है। इसमें रियर हब मोटर लगी है, जो कि 250W की पावर, और 45Nm टॉर्क पैदा करती है।
ड्राइवट्रेन के लिए कंपनी ने दो ऑप्शन दिए हैं। एक में 9-स्पीड शीमानो ड्राइवट्रेन मिलता है, दूसरे विकल्प में गेट्स कार्बन ड्राइव बेल्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसकी सीट काफी आरामदायक है और यह लम्बी राइड्स पर ले जाई जा सकती है। ईलेक्ट्रिक बाइक में हाइड्रॉलिक ब्रेक्स लगे हैं। यह पंक्चर रसिस्टेंट टायर के साथ आती है, यानी आसानी से पंक्चर जैसी समस्या इसमें नहीं आएगी। जैसा कि पहले बताया गया है, इसे शहरी राइड्स के लिए डिजाइन किया गया है, सस्पेंशन न होने की वजह से इसे ऑफ रोड चलाना आरामदायक नहीं होगा। इसके रियर में एक लग्गेज रैक भी मिलता है जो 27 किलोग्राम तक वजन को लोड कर सकता है।