चाइनीज ईवी निर्माता BYD की YangWang U7 इलेक्ट्रिक सेडान इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इस EV में 135.5kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा, जो कंपनी के दावे अनुसार, 800 किमी तक की रेंज निकालता है। नई BYD EV दो CLTC क्रूजिंग रेंज - 720 किमी और 800 किमी की पेशकश करेगी। इसके अलावा, EV को पेश करते हुए यह जानकारी भी दी गई कि इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटरों मिलेगी, जिनका कुल पावर आउटपुट 960kW होगा। इनकी बदौलत कार की टॉप स्पीड 270km/h होगी।
Gizmochina के
अनुसार, BYD YangWang U7 इलेक्ट्रिक सेडान का एक लेटेस्ट कैटलॉग सामने आया है, जिसे चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था। इस कैटलॉग के जरिए इस अपकमिंग कार की कई अहम डिटेल्स का खुलासा हुआ है। हालांकि, अभी तक इसे आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि चीन में इसका आगमन इस साल के अंत तक होगा।
Yangwang BYD का लग्जरी ब्रांड है और U7 इसका एक अपकमिंग लग्जरी प्रोडक्ट मालूम पड़ता है। चीन में यांगवांग वर्तमान में यूबी ईआरईवी ऑफरोडर बेचता है।
रिपोर्ट आगे बताती है कि मंत्रालय के कैटलॉग से पता चलता है कि YangWang U7 में BYD के फिनड्रीम्स द्वारा निर्मित 135.5kWh की क्षमता वाली LFP बैटरी है। बैटरी का वजन 903 किलोग्राम है जो कि इलेक्ट्रिक सेडान के कुल वजन 3095 किलोग्राम का लगभग एक तिहाई है। U7 की तुलना में अधिक क्षमता और कम वजन वाली कई अन्य बैटरियां हैं।
U7 चार इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आएगा, जिनका कुल पावर आउटपुट 960kW और टॉप स्पीड 270km/h है। यह E4 प्लेटफॉर्म (जिसे यीसीफैंग भी कहा जाता है) पर आधारित है और ब्रांड के तीन-स्क्रीन लेआउट से लैस है। इंटीरियर में या तो चार या पांच सीटें हैं और U7 का आयाम 3160 mm के व्हीलबेस के साथ 5265 x 1998 x 1517 mm है।