इसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं और इनमें से प्रत्येक 240 kW की पीक पावर देती है। BYD ने बताया है कि इस सुपरकार की थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम में कड़ी टेस्टिंग की गई है जिससे यह अधिक तापमान में भी अच्छा परफॉर्मेंस दे सकती है
U7 चार इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आएगा, जिनका कुल पावर आउटपुट 960kW और टॉप स्पीड 270km/h है। यह E4 प्लेटफॉर्म (जिसे यीसीफैंग भी कहा जाता है) पर आधारित है और ब्रांड