इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) बनाने वाली बड़ी कंपनियों में शामिल BYD ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक SUV Atto 3 की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया कि जनवरी में इसकी 340 यूनिट्स की कस्टमर्स को डिलीवरी दी गई है। चाइनीज कंपनी BYD का e6 MPV के बाद यह दूसरा प्रोडक्ट है।
Atto 3 का प्राइस 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
कंपनी ने फॉरेस्ट ग्रीन शेड में इसकी लिमिटेड एडिशन भी 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस पर लॉन्च किया है। कंपनी को पिछले वर्ष इस इलेक्ट्रिक SUV के लॉन्च के बाद से 2,000 से अधिक बुकिंग मिली हैं। BYD की भारत में यूनिट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, Sanjay Gopalakrishnan ने बताया, "हमें देश में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी शुरू कर खुशी है। हमें कस्टमर्स से Atto 3 के लिए बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे हमें देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी स्थिति तेजी से मजबूत करने की उम्मीद है।"
BYD ने इलेक्ट्रिक SUV में ब्लेड-टाइप बैटरी का इस्तेमाल किया है। इसकी बैटरी कैपेसिटी 60.48 kWh की है। इसकी रेंज 521 किलोमीटर है। Atto 3 की बैटरी को लगभग 50 मिनटों में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह केवल 7.3 सेकेंड में ही 0-100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसमें Advanced Driver Aids System दिया गया है। Atto 3 में सेफ्टी के लिए सात एयरबैग्स हैं। इसमें पैनोरैमिक सनरूफ और रोटेट किया जा सकने वाला 12.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
पिछले महीने ऑटो एक्स्पो में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार Seal को पेश किया था। इसे साल की चौथी तिमाही में देश में लॉन्च किए जाने की योजना है।
BYD ने Seal इलेक्ट्रिक कार के सिंगल चार्ज में 700 km की रेंज देने का दावा किया है। कंपनी का कहना है कि यह 0-100 kmph की स्पीड केवल 3.8 सेकंड में पकड़ सकती है। BYD Seal इलेक्ट्रिक कार के देश में प्राइस के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इस इलेक्ट्रिक सेडान में ऑल-व्हील-ड्राइव मिलेगा। यह ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बेस्ड है और कंपनी की CTB तकनीक का इस्तेमाल करने वाली पहली कार है। इसमें 50:50 एक्सल लोड डिस्ट्रीब्यूशन और 0.219 सीडी का ड्रैग कोफिशिएंट है।