Ather Service Carnival: 17 नवंबर तक Ather ई-स्कूटर की सर्विस पर मिल रहे हैं धमाकेदार बेनिफिट्स
Ather Energy ने कम्युनिटी पोस्ट के जरिए बताया कि कंपनी 11 नवंबर से 17 नवंबर के बीच "एथर सर्विस कार्निवल" चला रही है। कंपनी पहले भी इस कैंपेन को पेश कर चुकी है, जिसमें ई-स्कूटर यूजर्स को सर्विस करवाने पर कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जाते हैं। नए कैंपेन में बताई गई समयसीमा के भीतर Ather Rizta और 450 की सर्विस करवाने वाले यूजर्स को 150 से अधिक सर्विस सेंटरों पर फ्री स्टैंडर्ड 15-पॉइंट हेल्थ चेक्स की पेशकश की जा रही है।