आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस या AI अब लोगों की जिंदगी में तेजी से अपनी जगह बनाता जा रहा है। AI आधारित टेक्नोलॉजी पिछले कई सालों से धीरे धीरे हमारी जिंदगी में शामिल होती चली आ रही है। इसमें सेल्फ ड्राइविंग कारें बहुत पहले से चलन में आ चुकी हैं। अब ChatGPT ने भी जिंदगी में एकदम से क्रांतिकारी बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं। लेकिन कुछ लोग हैं जो AI आधारित टेक्नोलॉजी को खतरा मानते हैं। इनमें Apple के को-फाउंडर Steve Wozniak भी शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में एलन मस्क की टेस्ला को लेकर एक बड़ी बात कही है।
Apple के को-फाउंडर Steve Wozniak ने
Elon Musk की कार मेकर कंपनी Tesla को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है, "Tesla wants to kill you" यानि एक दिन टेस्ला तुम्हारी जान ले लेगी।
Electrek के अनुसार, उन्होंने ये बात टेस्ला की ऑटोनॉमस कारों के बारे में कही है। स्टीव का कहना है कि सेल्फ ड्राइविंग कारें खतरनाक साबित हो सकती हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि AI को पसंद करने वाले वे लोग ही इन कारों को खरीदें जो कि खुद को ही मारना चाहते हैं। उन्होंने आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक को सीरियल किल्लर कह दिया है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब एपल को-फाउंडर ने Tesla के बारे में कोई टिप्पणी की है। इससे पहले भी वे टेस्ला की आलोचना करते रहे हैं। यहां पर रोचक बात ये भी है Wozniak उन व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्होंने
Tesla कारों को बहुत समय पहले ही अपना लिया था। बताया जाता है कि पहले उन्होंने
Tesla Model S खरीदी। जिसके बाद उन्होंने इसके ऑटोपायलेट सिस्टम पर तंज कसने शुरू कर दिए। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने Model S को दोबारा खरीदा, जब इसका Autopilot 2.0 वर्जन लॉन्च किया गया था।
इसलिए यहां पर Wozniak के Tesla के प्रति इस व्यवहार के बारे में यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि वे कंपनी की कारों को पसंद करते हैं या फिर कंपनी से किसी तरह का द्वेष रखते हैं। बहरहाल, AI अपनी राह में तेजी पकड़ रहा है। आने वाले समय में यह और अधिक गहराई से लोगों की जिंदगी में शामिल हो चुका होगा, ऐसा कहा जा रहा है।