इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही है। भारत में भी इस तरह की कई घटनाएं रिपोर्ट की जा चुकी है और अब ऐसा लगता है इससे दिग्गज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Tesla भी अछूती नहीं रही। कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में तेज रफ्तार से चल रही एक Tesla Model S इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मेट्रोपॉलिटन अग्निशमन विभाग ने ट्विटर के जरिए घटना की पूरी जानकारी (Via
Gizmochina) दी है। आग की लपटों पर काबू पाने के लिए 6000 गैलन पानी की आवश्यकता पड़ी। फिलहाल टेस्ला मॉडल एस इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सैक्रामेंटो मेट्रोपॉलिटन फायर डिपार्टमेंट टेस्ला द्वारा बैटरी में आग से निपटने के लिए दिए गए विशेष निर्देशों का पालन कर रहा था। हालांकि, उन्हें बैटरी में आग बुझाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना, पड़ा क्योंकि यह कुछ समय के अंतराल के बाद फिर से जल रही थी।
Tesla Model S को लेकर पिछले साल दिसंबर में भी
एक घटना सामने आई थी, जहां एक मॉडल एस इलेक्ट्रिक कार मालिक ने दावा किया था ठंड बढ़ने पर उसकी कार चार्ज नहीं हुई। Tesla Model S के मालिक ने शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने दावा किया है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार ठंड में चार्ज होने में अक्षम थी।
उसने पहले ईवी को घर में चार्ज किया, लेकिन उससे कार चार्ज नहीं हुई। इसके बाद वह इस कार को टेस्ला के सुपरचार्जर स्टेशन में ले गया, जहां उसने अपनी कार को दोबारा चार्जर से कनेक्ट किया, लेकिन यहां भी उसकी कार चार्ज नहीं हुई। इस घटना के समय बाहरी तापमान करीब -7 डिग्री सेल्सियस था।