ब्राजील के क्रिप्टो (crypto) एक्सचेंज ‘फॉक्सबिट' (Foxbit) ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि वह 16 फरवरी को मीम कॉइन- ‘शीबा इनु' (Shiba Inu) की लिस्टिंग करेगा। बुधवार को फॉक्सबिट के ट्रेडिंग शुरू करने के बाद शीबा इनु ने ब्राजीलियाई एक्सचेंज पर अपनी दूसरी बड़ी लिस्टिंग स्कोर की। इसके साथ फॉक्सबिट ने कई और टोकन्स को भी लिस्ट किया। इनमें गाला (GALA), फैंटम (FTM) और तेजी से बढ़ते NFT मार्केटप्लेस, लुक्सरायर (LOOKS) का नेटिव टोकन भी शामिल है। ब्राजील के साओ पाउलो में स्थित फॉक्सबिट साल 2014 से काम कर रहा है। इस एक्सचेंज के लगभग 10 लाख रजिस्टर्ड कस्टमर हैं, जो इसे इस सेक्टर के सबसे बड़े एक्सचेंजों में से एक बनाते हैं।
इस
लिस्टिंग के बाद अब Shiba Inu ब्राजील के दो एक्सचेंजों में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध है। ब्राजील के सबसे बड़े एक्सचेंज- मर्काडो बिटकॉइन (Mercado Bitcoin) ने दिसंबर में Shiba Inu को अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ा था। लैटिन अमेरिका में कुछ और क्रिप्टो एक्सचेंजों जैसे- बिट्सो (Bitso) ने भी Shiba Inu को लिस्टेड किया है।
पहली बार जब 9 फरवरी को इसकी घोषणा की गई थी, तो Shiba Inu की कीमत पर इसका असर पड़ा था। फॉक्सबिट की ओर से यह खबर ट्वीट करने के बाद Shiba Inu 24 घंटे में चौथी सबसे ज्यादा कारोबार वाली क्रिप्टोकरेंसी थी।
लेकिन लिस्टिंग से Shiba Inu की कीमत पर कोई असर नहीं पड़ा है। यही वजह है कि पिछले 24 घंटों में शीबा इनु की वैल्यू 2.3% गिरकर 0.00003047 डॉलर पर पहुंच गई। पूरे हफ्ते का प्राइस देखें, तो वह भी बहुत उत्साहजनक नहीं है। इस अवधि में इसके वैल्यू में 2.3% की गिरावट आई है। यह मार्केट के जनरल ट्रेंड की तरह ही है, जहां ज्यादातर क्रिप्टो संपत्ति के मूल्य में थोड़ी गिरावट आई है।
हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि लिस्टिंग बाद में कीमत को प्रभावित नहीं कर सकती। आमतौर पर एक नए एक्सचेंज पर टोकन की लिस्टिंग का मतलब है कि ज्यादा लोगों के पास इसकी पहुंच होगी। इससे इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ जाएगा।
बात करें क्रिप्टो मार्केट की, तो बुधवार को बिटकॉइन की कीमत में कुछ सुधार हुआ। भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber पर 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यह $45,811 (लगभग 34.5 लाख रुपये) पर ट्रेड हो रही थी। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी, BTC ग्लोबल एक्सचेंज्स पर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रही थी। CoinMarketCap पर बिटकॉइन की वैल्यू (Bitcoin value today) 0.44 प्रतिशत बढ़ गई, और खबर लिखे जाने तक इसकी कीमत $44,024 (लगभग 33 लाख रुपये) थी।