डिजिटल कॉइन Shiba Inu की लोकप्रियता निवेशकों के बीच लगातार बढ़ रही है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में शिबा इनु पॉपुलर टोकन के रूप में जाना जाता है। लेकिन इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी की बजाए गिरावट देखी जा रही है। एक रिपोर्ट कहती है कि इस मीम कॉइन की कीमत भले ही गिर रही है लेकिन इसके होल्डर्स की संख्या बढ़ रही है। शिबा इनु के होल्डर्स की संख्या 10 लाख को पार कर चुकी है और जल्द ही यह 11 लाख हो सकती है।
Etherscan के डेटा के अनुसार, Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी के होल्डर्स की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। जबकि शिबा इनु की कीमत में निरंतर गिरावट आ रही है। 20 दिसंबर को इस मीमकॉइन के प्राइस में 7.8 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। गैजेट्स 360 क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर के अनुसार यह खबर लिखे जाने तक
शिबा इनु की कीमत 0.002209 रुपये प्रति टोकन थी। इस डिजिटल कॉइन की कीमत में आखिरी बड़ा उछाल नवम्बर महीने के अंत में देखा गया था जब यह Kraken पर लिस्ट हुआ था। इसका मतलब यह हुआ कि होल्डर्स की बढ़ती संख्या भी इसके प्राइस को ऊपर नहीं ले जा पा रही है।
गैजेट्स 360 के अनुसार,
Shiba Inu Price History पर नजर डालें तो 12 दिसंबर के बाद इस क्रिप्टोकरेंसी में कोई बड़ी बढ़त नहीं देखी गई है। दिसंबर महीना खत्म होने को है किंतु इसकी कीमत में इस महीने केवल तीन बार ही वृद्धि दिखाई दी है और यह भी मामूली बढ़त ही थी।
ऐसा माना जा रहा है कि इस मीम क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट का कारण जोखिम वाले एसेट्स से निवेशकों का दूर हट जाना है। एक्सपर्ट्स के अनुसार फाइनेंशिअल मार्केट्स में रिस्क वाले एसेट्स के लिए स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। हाल ही में शिबा इनु अपने मुख्य सपोर्ट लेवल $0.000032 से नीचे आ गया और यह $0.00002350 – $0.000032 की रेंज में स्थित हो गया।
अब यह देखना होगा कि क्या शिबा इनु इस रेंज के सबसे निचले लेवल $0.00002350 पर आ जाता है या इससे ऊपर जाकर फिर से बढ़त हासिल करता है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शिबा इनु इस निचले लेवल को भी छू सकता है क्योंकि रिस्क वाले एसेट्स पर वर्तमान में बहुत अधिक दबाव है।
रिपोर्ट के अनुसार Shiba Inu के लिए रिलेटिव स्ट्रेंथ इन्डेक्स (RSI) का ग्राफ अभी नीचे जाता मालूम पड़ता है क्योंकि इसकी कीमत में गिरावट जारी है। शिबा इनु के लिए सबसे नजदीकी सपोर्ट लेवल $0.00002915 पर है। अगर यह इससे नीचे जाता है तो यह $0.000027 के सपोर्ट लेवल की ओर बढ़ेगा। अगर इसके बाद भी इसमें गिरावट आती है तो इस क्रिप्टो टोकन के लिए अगला सपोर्ट लेवल $0.00002350 होगा। कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी पाने के लिए इसे $0.000032 के सपोर्ट लेवल से ऊपर जाना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें