क्रिप्टो एक्सचेंज ‘बिटमार्ट' को विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी में स्टोर किए गए $196 मिलियन (लगभग 1,479 करोड़ रुपये) चोरी होने से नुकसान हुआ है। चोरी किए गए पैसों का पता लगाने और उन्हें फिर से हासिल करने में बिटमार्ट की मदद करने के लिए शीबा इनु कम्युनिटी और हुओबी ग्लोबल एक्सचेंज आगे आई हैं। चुराए गए क्रिप्टो टोकन "बिटमार्ट हैकर" नाम से छिपे अज्ञात हैकरों के वॉलेट में चले गए हैं। इस मुश्किल वक्त में शिब कम्युनिटी और हुओबी एक्सचेंज दोनों ने बिटमार्ट के सपोर्ट में ट्वीट किया है।
एक पोस्ट में शीबा इनु Shiba Inu की टीम ने लिखा है कि वह क्रिप्टो असेट्स और कम्युनिटी के डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज ‘शिबास्वैप' के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
दूसरी ओर, हुबोई टीम ने कहा है कि अगर चोरी किए गए असेट्स में से किसी भी बरामदगी का पता चलता है, तो वह तुरंत बिटमार्ट टीम से संपर्क करेगी।
चोरी की गई क्रिप्टो संपत्ति में $100 मिलियन (लगभग 754 करोड़ रुपये) इथीरियम बेस्ड हैं, जबकि बाकी $96 मिलियन (लगभग 724 करोड़ रुपये) की संपत्ति ‘बिनेंस स्मार्ट चेन' पर बेस्ड थी।
बिटमार्ट के सीईओ शेल्डन जिया ने ट्विटर पर इस ब्रीच को स्वीकार किया है। उन्होंने संपत्ति खोने वाले इन्वेस्टर्स को आश्वासन दिया है कि कंपनी अपने फंड से उन्हें मुआवजा देगी।
ब्रीच सामने आने के बाद बिटमार्ट ने कुछ वक्त के लिए विदड्रॉल प्रोसेस को सस्पेंड कर दिया था। अब धीरे-धीरे इसे शुरू किया जा रहा है।
NewsRoomPost की एक रिपोर्ट के अनुसार, चोरी की गई संपत्ति को ईथर टोकन के बदले स्वैप करने के लिए हैकर्स ने "1inch" नाम के एक डिसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज एग्रीगेटर का इस्तेमाल किया है।
हासिल किए गए ईथर टोकंस को टॉरनेडो कैश नाम के प्राइवेसी मिक्सर में जमा किया जा रहा है। इससे हैक किए गए फंड का पता लगाना मुश्किल हो जाता है।
क्रिप्टोकरेंसी की पॉपुलैरिटी जिस तेजी से बढ़ रही है, उसी तेजी से इनसे जुड़ी धोखाधड़ी भी बढ़ी है। हाल ही में शीबा इनु ने भी अपने निवेशकों को एक घोटाले के बारे में अलर्ट किया है। शीबा इनु के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने SHIB निवेशकों को उस घोटाले के बारे में अलर्ट किया है, जो मेसेजिंग ऐप टेलिग्राम पर चल रहा है। साइबर क्रिमिनल्स SHIB गिवअवे और बोनस टोकन के बारे में पोस्ट जुटा रहे हैं। कई और तरीके भी आजमा रहे हैं फिर शीबा इनु के ऑफिशियल अकाउंट्स की नकल बनाकर SHIB से जुड़े सामान्य पोस्ट पर जवाब दे रहे हैं। SHIB निवेशकों को सलाह दी गई है कि वो किसी अजनबी के साथ वॉलेट keys शेयर नहीं करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।