शीबा इनु (Shiba Inu) के बर्न में बेतहाशा बढ़ोतरी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में सुर्खियां बनी हुई है। बीते शुक्रवार और शनिवार के बीच कई ट्रांजैक्शन के जरिए 14 करोड़ SHIB टोकन को बर्न करके डेड वॉलेट में भेजा गया था। शीबा इनु टोकन के बर्न पर नजर रखने वाली वेबसाइट Shibburn ने बताया है कि एक क्वाड्रिलियन (1 करोड़ शंख) शीबा इनु टोकन की शुरुआती आपूर्ति में से 410,373,764,750,087 SHIB टोकन पहले ही बर्न किए जा चुके हैं। दूसरी ओर, शीबा इनु के प्रमुख डेवलपर श्योतोशी कुसामा ने कहा है कि बड़े पैमाने पर शीबा इनु बर्न के लिए एक जरूरत ‘सच्चा सामुदायिक प्रयास' है। उनका कहना है कि इस दिशा में प्रोजेक्ट कई स्तरों पर काम कर रहा है। उनका कहना है कि इसमें अभी और समय लग सकता है।
शीबबर्न की ओर से बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में 7 करोड़ 62 लाख 75 हजार 825 SHIB टोकन जला दिए गए हैं और 16 ट्रांजैक्शंस किए गए हैं। इस हिसाब से 1 अरब कॉइंस को जलाने में लगभग दो सप्ताह (14 दिन) लग सकते हैं और 1 ट्रिलियन टोकन को खत्म करने में लंबा वक्त लग सकता है।
शीबा इनु के लीड डेवलपर ने जिस सामुदायिक प्रयास की बात कही है, उस हिसाब से बर्न में तेजी आ सकती है। हालांकि पिछले सात दिनों में 1 अरब से ज्यादा SHIB टोकन बर्न किए गए हैं और यह रेट लगभग स्थिर है। वर्तमान में, शीबा इनु की कुल आपूर्ति 589,626,233,367,020 है, जिसमें 557 ट्रिलियन SHIB टोकन सर्कुलेटिंग सप्लाई में हैं और 6.2 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप है।
क्या होते हैं डेड वॉलेट
डेड वॉलेट ऐसे वॉलेट होते हैं, जो उपयोग में नहीं होते हैं। इनमें मौजूद टोकन को ना तो किसी अन्य वॉलेट में भेजा जा सकता है और ना ही निकाला जा सकता है। इन वॉलेट्स में भेजे जाने के बाद टोकन सर्कुलेशन से बाहर हो जाते हैं और टोकनों की कुल सप्लाई कम हो जाती है। Shiba Inu टीम ने हाल ही में नया बर्निंग पोर्टल लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा टोकन को बर्न कर सर्कुलेशन से बाहर करना था। प्रोजेक्ट टोकन बर्न करने पर रिवॉर्ड भी दे रहा है। निश्चित तौर पर, बड़ी संख्या में टोकन बर्न करवाने का इरादा SHIB की कीमत को लंबे समय के अंतराल में बढ़ाना है।