ऑस्ट्रेलिया में स्कैम क्रिप्टोकरेंसी विज्ञापन पर फंसी फेसबुक की कंपनी Meta

यह मामला क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े ऐसे स्कैम विज्ञापन देने के लिए दायर किया जा रहा है जिनमें प्रसिद्ध लोगों के शामिल होने का झूठा दावा किया गया था

विज्ञापन
NDTV Correspondent (with Agency inputs), अपडेटेड: 18 मार्च 2022 16:50 IST
ख़ास बातें
  • मेटा प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ फेडरल कोर्ट में कार्यवाही शुरू की गई है
  • इन विज्ञापनों में सेलेब्रिटीज को उनकी सहमति के बिना दिखाया गया था
  • मेटा का कहना है कि उसने ऐसे विज्ञापनों को रोकने की कोशिश की है

मेटा का कहना है कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से ऐसे विज्ञापनों का पता लगाने और उन्हें ब्लॉक करने की कोशिश की है

फेसबुक का मालिकाना हक रखने वाली मेटा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कानूनी मामला दायर करने की घोषणा की। यह मामला क्रिप्टोकरंसी से जुड़े ऐसे स्कैम विज्ञापन देने के लिए दायर किया जा रहा है जिनमें प्रसिद्ध लोगों के शामिल होने का झूठा दावा किया गया था। ऑस्ट्रेलिया के कंज्यूमर प्रोटेक्शन कमीशन ने बताया कि उसने 'झूठे, भ्रामक या धोखाधड़ी करने वाले आचरण' के लिए मेटा प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ फेडरल कोर्ट में कार्यवाही शुरू की है। उसने कहा कि कंपनी ने कंज्यूमर या सिक्योरिटीज कानूनों का उल्लंघन किया है। 

एक समचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, Meta पर क्रिप्टोकरेंसी के लिए स्कैम विज्ञापनों को रोकने की पर्याप्त कोशिश नहीं करने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले कुछ सेलेब्रिटीज ने फेसबुक पर दिए गए विज्ञापनों में उनके बारे में गलत जानकारी देने का मुद्दा भी उठाया था। हालांकि, मेटा ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि उसने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से ऐसे विज्ञापनों का पता लगाने और उन्हें ब्लॉक करने की कोशिश की है। मेटा के प्रवक्ता ने बताया, "हम ऐसे विज्ञापन नहीं चाहते जिनसे लोगों के साथ फेसबुक पर स्कैम किया जाए या उन्हें गलत जानकारी दी जाए। ऐसे विज्ञापन हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं और ये हमारी कम्युनिटी के लिए अच्छे नहीं हैं।" मेटा ने कहा है कि उसने ऑस्ट्रेलिया के कॉम्पिटिशन एंड कंज्यूमर कमीशन की जांच में सहयोग किया था। 

कंज्यूमर प्रोटेक्शन कमीशन के अनुसार, इन विज्ञापनों में राजनीति और कारोबार से जुड़े प्रसिद्ध लोगों को दिखाया गया था। हालांकि, इन लोगों ने ऐसे विज्ञापनों के लिए कभी सहमति नहीं दी थी। कमीशन के प्रमुख, Rod Sims ने कहा, "इससे लोगों को नुकसान होने के साथ ही इन विज्ञापनों के साथ गलत तरीके से जोड़े गए सेलेब्रिटीज की साख भी कमजोर होती है। मेटा ऐसे विज्ञापनों को रोकने के लिए पर्याप्त कोशिश करने में नाकाम रही है।" 

कमीशन ने बताया कि उसे एक ऐसे कस्टमर की जानकारी मिली है जिसे ऐसे स्कैम में 6,50,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 36,595,312 रुपये) का नुकसान हुआ था। इस स्कैम का विज्ञापन फेसबुक पर दिया गया था। कमीशन ने कहा कि इस मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहा है। कुछ अन्य देशों में भी हाल के महीनों में क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़े स्कैम के मामले बढ़े हैं। अमेरिका में ऐसे मामलों को पकड़ने के लिए जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक अलग यूनिट बनाई है। 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Crypto, Advertisements, Scam, Facebook, America, Court, Australia, Technology
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. जमा देने वाली –20°C ठंड में भी चलता है! DOOGEE ने लॉन्च किया 200MP कैमरा, 20500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  2. 50MP कैमरा, 6400mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा गजब सस्ता, ये है डील
#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP कैमरा, 6400mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा गजब सस्ता, ये है डील
  2. Gmail पर गलती से चला गया ईमेल, तुरंत ऐसे करें एडिट या डिलीट, जानें कैसे काम करता है अनडू सेंड फीचर
  3. कबूतरों में लगा दी चिप! ड्रोन की तरह होंगे रिमोट से कंट्रोल
  4. अमेरिका के स्मार्टफोन मार्केट में भारत की बढ़ी ताकत, टैरिफ के बावजूद एक्सपोर्ट हुआ तिगुना
  5. Xiaomi ने हल्का वैक्यूम क्लीनर किया लॉन्च, 40 की मिनट लगातार क्लीनिंग, जानें कीमत
  6. जमा देने वाली –20°C ठंड में भी चलता है! DOOGEE ने लॉन्च किया 200MP कैमरा, 20500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  7. OnePlus Ace 6T फोन 8000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  8. Dyson HushJet Purifier Compact: एडवांस फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी वाला एयर प्यूरीफायर भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  9. पंजाब में हुआ अनोखा चैलेंज: बिना मोबाइल बैठना था 31 घंटे, 55 लोगों ने लिया हिस्सा, केवल...
  10. स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड नहीं होगा Sanchar Saathi ऐप, सरकार ने वापस लिया ऑर्डर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.