Twitter (अब X) के पूर्व CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) की फाइनेंशियल सर्विस फर्म, Block अपना पहला Bitcoin हार्डवेयर वॉलेट BitKey नाम से लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। बीटा टेस्टर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दी है, जिनसे पता चलता है कि वॉलेट असल में कैसा दिकाई देगा। इसे शुरुआत में 2022 में पेश किया गया था। BitKey एक कॉम्पैक्ट हेक्सागोन आकार का डिवाइस है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा। निश्चित तौर पर सबसे कीमती क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को रखने वाला वॉलेट सुरक्षा के लिहाज से मजबूत होना भी चाहिए।
सोशल मीडिया पर कई बीटा टेस्टर्स ने Block के BitKey बिटकॉइन हार्डवेयर वॉलेट की तस्वीरें शेयर करनी शुरू की है। इनमें कॉम्पैक्ट हेक्सागोन साइज में आने वाला डिवाइस दिखाया गया है, जिसमें सुरक्षा के लिहाज से एक फिंगरप्रिंट सेंसर फिट किया गया है। जैक डोर्सी खुद पिछले कुछ समय से इस डिवाइस को लेकर संकेत दे रहे थे। डोर्सी पहले कई बार अपने बयानों में हार्डवेयर वॉलेट के लिए कंपनी के दृष्टिकोण की बात भी कह चुके हैं।
तस्वीरों से वॉलेट को लेकर ज्यादा कुछ पता नहीं चलता है और ना ही इन्हें शेयर करने वाले यूजर्स ने इसके बारे में कुछ खास शेयर किया है। हालांकि, इसकी लाइव तस्वीरों के सामने आने से यह तय हो गया है कि इसका लॉन्च नजदीक है।
Forbes के
अनुसार, वर्तमान में हार्डवेयर वॉलेट आम तौर पर $50 और $100 के बीच रिटेल होते हैं। हालांकि, कीमत का तय होना ब्रांड की लोकप्रियता और डिवाइस में मिलने वाले सिक्योरिटी फीचर्स के ऊपर निर्भर करता है।
अगर आप भी बिटकॉइन कम्युनिटी की तरह BitKey के लॉन्च की तारीख, सटीक कीमत और इसके फीचर्स की जानकारी प्राप्त करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो शायद आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।