क्रिप्टोकरंसी Ethereum के बड़े व्हेल में से एक ने एक पोर्टफोलियो में 11 लाख डॉलर (लगभग 8.81 करोड़ रुपये) से अधिक 28 अरब Shiba Inu टोकन जोड़े हैं। इस पोर्टफोलियो में टोकन्स की संख्या अब 1.2 लाख करोड़ से अधिक हो गई है। व्हेल वॉलेट "Gimli" ने जून में Shiba Inu टोकन्स खरीदने शुरू किए थे और इसके बाद से इसने 5.6 करोड़ डॉलर (लगभग 422.4 करोड़ रुपये) के टोकन्स जमा किए हैं। पिछले 30 दिनों में Shiba Inu का प्राइस 45 प्रतिशत से अधिक घटा है लेकिन Gimli जैसे व्हेल्स ने गिरावट में लगातार खरीदारी की है और इससे Shiba Inu की लोकप्रियता भी बढ़ी है।
WhaleStats ने ट्विटर पर बताया कि पिछले कुछ महीनों से Gimli ने विशेषतौर पर Shiba Inu टोकन्स खरीदे हैं। इस अज्ञात व्हेल ने इससे पहले लगभग 10 लाख डॉलर (लगभग 7.54 करोड़ रुपये) के Shiba Inu टोकन्स खरीदे थे। एक अन्य
WhaleStats अलर्ट से पता चलता है कि टॉप 1,000 Ethereum वॉलेट्स के पास अब 47,624 अरब से अधिक Shiba Inu हैं जिनकी कीमत 1.7 अरब डॉलर (लगभग 12,821 करोड़ रुपये) से अधिक की है। Whalestats के डेटा से यह भी
पता चल रहा है कि बड़े Ethereum व्हेल Gala जैसे प्ले-टु-अर्न गेमिंग प्रोजेक्ट्स में भी दिलचस्पी ले रहे हैं, जो एक Ethreum-बेस्ड ऑल्टकॉइन है। Coinbase पर हाल की लिस्टिंग के बाद से इसकी वैल्यू में तेजी आई है।
हालांकि, व्हेल्स की ओर से खरीदारी बढ़ने के बावजूद
Shiba Inu की वैल्यू को फायदा नहीं नहीं हुआ है। पिछले एक महीने में इसका प्राइस काफी घटा है। इसमें 0.00008845 डॉलर के अभी तक के हाई से 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
मीम कॉइन्स की बढ़ती लोकप्रियता के वॉल स्ट्रीट के पूर्व ट्रेडर और स्टॉक मार्केट में गड़बड़ी वाली सेल्स से हजारों डॉलर हड़पने के कारण "वोल्फ ऑफ द स्ट्रीट" कहे जाने वाले Jordan Belfort सहमत नहीं हैं। उनका
कहना है कि Shiba Inu और Dogecoin दो लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसीज हैं लेकिन इनकी वास्तविक वैल्यू या इस्तेमाल नहीं है। इस तरह के टोकन्स का एकमात्र उद्देश्य लोगों के साथ धोखा करना है। Belfort कहते हैं कि कि Shiba Inu खरीदकर लोगों के बहुत अधिक प्रॉफिट कमाने की बहुत सी कहानियां हैं लेकिन इससे कहीं अधिक लोगों को इस टोकन से नुकसान हुआ है।