टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बिनेंस और रॉबिनहुड जैसे सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंजों पर भरोसा करने के बजाय, डॉजकॉइन जैसे क्रिप्टो एसेट्स की कस्टडी खुद रखने के इन्वेस्टर्स के आइडिया का समर्थन किया है। ये एक्सचेंज क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री और खरीद को आसान तो बनाते हैं, लेकिन एसेट्स की कस्टडी भी रखते हैं। एलन इसे सपोर्ट नहीं करते। उन्होंने इस विषय पर एक अन्य पोस्ट का जवाब देते हुए ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त की।
वेस्ट कोस्ट होल्डिंग्स के फाउंडिंग पार्टनर और मस्क की कंपनियों में एक इन्वेस्टर, बिल ली ने ट्वीट किया था कि जब तक वॉलेट keys नहीं मिल जातीं, लोगों को उन्हें अपनी क्रिप्टो-होल्डिंग नहीं मानना चाहिए।
अपने एक वर्ड के जवाब में मस्क ने इसका समर्थन किया और लिखा, "बिल्कुल सही"।
मस्क ने अपने दृष्टिकोण के बारे में डिटेल में नहीं बताया, लेकिन इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि डॉजकॉइन के सपोर्टर मस्क, लोगों को उनके एसेट्स, सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंजों में रखने के बजाए अपने पास रखने के आइडिया का समर्थन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज स्कैमर्स के टारगेट पर रहते हैं। हैकर्स इन एक्सचेंजों के सर्वरों में सेंध लगाने और वहां स्टोर क्रिप्टोकरेंसी को चुराने की कोशिश करते रहते हैं।
प्राइवेट क्रिप्टो वॉलेट इस्तेमाल करने से हैकिंग के खतरे तो कम होते ही हैं, इन्वेस्टर्स को अपने एसेट्स पर होल्डिंग की इजाजत भी मिलती है।
दुनियाभर में क्रिप्टो कल्चर की धूम मची हुई है, लेकिन इसके साथ ही हर तरफ स्कैमर्स, इन्वेस्टर्स को निशाना बना रहे हैं। याद रहे कि हाल ही में अमेरिकी फाइनैंस सर्विस कंपनी रॉबिनहुड ने उनके सर्वर में हैकर्स के दाखिल होने और सेंध लगाने की कोशिश का खुलासा किया था।
इस हफ्ते की शुरुआत में शीबा इनु के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने भी इन्वेस्टर्स को अलर्ट किया था कि साइबर क्रिमिनल्स लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। अपने 20 लाख फॉलोअर्स के लिए ट्वीट किए गए 50 सेकंड के वीडियो में SHIB टीम ने इस घोटाले के बारे में बताया था कि एक नकली शीबा टेलिग्राम ग्रुप, सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वे यूजर्स के हैशटैग #shib, #shibarmy, #leash, #shibaswap, #bone को टारगेट करते हैं।
अप्रैल की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि साल 2020 में लगभग 79,194 करोड़ रुपये के क्रिप्टो क्राइम हुए थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।