दक्षिण कोरिया में अगले सप्ताह क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नया रेगुलेशन लागू होना है। इसके लिए 60 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को यह नया रेगुलेशन लागू होने से एक सप्ताह पहले शुक्रवार की आधी रात तक ग्राहकों को नोटिफिकेशन देना है कि ट्रेड या तो आंशिक रूप से या फिर पूरी तरीके से बंद हो सकता है।
आगे ऑपरेट करने के लिए एक्सचेंजों को 24 सितंबर तक इंटरनेट सिक्योरिटी ऐजेंसी से सिक्योरिटी सर्टीफिकेट सहित फाइनेंशिअल इंटेलिजेंस यूनिट के साथ रजिस्टर करना होगा। एक्सचेंजों में वास्तविक नाम वाले अकाउंट्स ही रहें इसके लिए उन्हें बैंकों के साथ पार्टनरशिप भी करनी होगी। जिन एक्सचेंजों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें 24 सितंबर के बाद अपनी सर्विसेज बंद करनी होंगी। वहीं जिन एक्सचेंजों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन बैंकों के साथ पार्टनरशिप नहीं की हैं, उन्हें won settlements में ट्रेडिंग करने से रोक दिया जाएगा।
सभी एक्सचेंजों में से लगभग 40 सभी सर्विसेज को सस्पेंड करने के लिए तैयार हैं। वहीं इनमें से 28 के पास सिक्योरिटी सर्टीफिकेट हैं, लेकिन उन्होंने बैंक के साथ पार्टनरशिप नहीं की है। केवल Upbit, Bithumb, Coinone और Korbit ने रजिस्ट्रेशन के साथ ही बैंकों के साथ पार्टनरशिप भी की है। इसलिए उनको वॉन सैटेलमेंट्स पर ट्रेड करने की परमिशन दी जाएगी।
ProBit, Cashierest और Flybit सहित कुछ छोटे एक्सचेंजों ने पहले ही कहा है कि वे जीती हुई ट्रेडिंग को समाप्त कर देंगे, और यह भी कहा है कि वे बैंकों के साथ पार्टनरशिप हासिल करने तक केवल डिजिटल कॉइन ट्रेडिंग को शामिल करते हुए ऑपरेशन जारी रखेंगे।
क्रिप्टोकरेंसी ट्रेड को लेकर दुनियाभर के देशों में सरकारें अब एक्टिव मोड में हैं। क्रिप्टोकरेंसी में मनी लॉन्डरिंग की खबरें कई बार सामने आती रहती हैं। साथ ही डिजिटल करेंसी में इंटरनेट के साथ भी जोखिम बना रहता है क्योंकि यह टेन्जिबल करेंसी नहीं है और डिजिटल फॉर्म में ही ट्रांसफर होती है। इसलिए क्रिप्टोकरेंसी के रेगुलेशन को लेकर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में नए नियम या तो बनाए जा रहे हैं या लागू किए जा चुके हैं। दक्षिण कोरिया भी उन्हीं में से एक है।