अमेरिका में Federal Reserve के इंटरेस्ट रेट्स में जल्द कटौती करने का संकेत देने से क्रिप्टो मार्केट में बुधवार को गिरावट थी। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस 1.50 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन, Jerome Powell ने कहा है कि इंटरेस्ट रेट्स को घटाने में जल्दबाजी नहीं की जाएगी।
इस रिपोर्ट का प्रकाशित करने पर इंटरेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज
Binance पर बिटकॉइन का प्राइस 1.50 प्रतिशत से अधिक गिरकर लगभग 96,160 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस लगभग दो प्रतिशत घटकर लगभग 2,634 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। गिरावट वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Solana, Polkadot, Tron, Litecoin, Stellar और XRP शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 2.80 प्रतिशत घटकर लगभग 3.15 लाख करोड़ डॉलर पर था।
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट्स में कमी नहीं करने के संकेत से बिटकॉइन पर असर पड़ा है। Ether में ट्रेडर्स की दिलचस्पी अन्य
क्रिप्टोकरेंसीज की तुलना में कम है। बिटकॉइन की तुलना में Ether में काफी गिरावट हुई है। इसके लिए 3,000 डॉलर पर मजबूत रेजिस्टेंस है। हाल ही में अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बताया था कि क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करने के उद्देश्य से एक टास्क फोर्स बनाई गई है। भारत में क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर केंद्र सरकार का रुख सख्त रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से क्रिप्टोकरेंसीज पर बैन लगाने की भी मांग भी की गई है। दुबई के क्रिप्टो एक्सचेंज ByBit ने बताया है कि उसने भारत में नौ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना चुकाया है। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) ने रूल्स का पालन नहीं करने की वजह से ByBit पर यह जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही इस क्रिप्टो एक्सचेंज ने FIU के पास रजिस्ट्रेशन भी कराया है।
देश में बिजनेस करने वाली सभी क्रिप्टो फर्मों के लिए FIU के पास रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। हाल ही में ByBit ने देश में अपने कस्टमर्स को सूचना दी थी कि वह अपनी सर्विसेज को अस्थायी तौर पर रोक रहा है। इसके बाद FIU ने बताया था कि इस एक्सचेंज ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) का पालन नहीं किया था और इसे लगभग 9.27 करोड़ रुपये का जुर्माना चुकाना होगा। ByBit ने बताया है कि उसने जुर्मान का भुगतान करने के साथ ही रेगुलेटरी कमियों को पूरा कर लिया है।