क्रिप्टो मार्केट में शुक्रवार को गिरावट थी। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज में वोलैटिलिटी रही। भारतीय एक्सचेंजों में बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज में भारी गिरावट थी। इसके पीछे क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX पर हैकर्स का अटैक बड़ा कारण था। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन का प्राइस 1.17 प्रतिशत घटकर 64,056 डॉलर पर था। WazirX और BuyUCoin जैसे भारतीय एक्सचेंजों पर बिटकॉइन में 12 प्रतिशत से अधिक का नुकसान था और यह लगभग 58,862 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी
Ether में इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर 0.22 प्रतिशत की मामूली गिरावट थी। CoinMarketCap जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर इसका प्राइस लगभग 3,416 डॉलर पर था। भारतीय एक्सचेंजों पर इसमें 13 प्रतिशत से अधिक का नुकसान था और यह 3,100 से 3,413 डॉलर की रेंज में था। इसके अलावा Tether, Binance Coin, Solana, Ripple, Cardano, Polkadot, Chainlink और Litecoin के प्राइस भी घटे हैं। प्रॉफिट वाली क्रिप्टोकरेंसीज में Near Protocol, Cronos, Bitcon SV और Iota शामिल थे। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 0.63 प्रतिशत घटकर लगभग 2.35 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो ऐप Mudrex के CEO, Edul Patel ने Gadgets360 को बताया, "अगर बिटकॉइन 64,650 डॉलर को पार करने में नाकाम रहता है तो यह गिरकर 62,500 डॉलर पर जा सकता है। इसके अलावा
WazirX में हैकिंग से इनवेस्टर्स पर प्रेशर बढ़ा है।" CoinSwitch के मार्केट्स डेस्क ने कहा, "अमेरिका में BlackRock, Fidelity मे स्पॉट Ether ETF के अप्रूवल के लिए मार्केट रेगुलेटर SEC के पास अंतिम फाइलिंग की है। अगर यह अप्रूवल दिया जाता है तो यह अमेरिका के क्रिप्टो मार्केट के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा।"
WazirX से लगभग 24 करोड़ डॉलर (लगभग 1,965 करोड़ रुपये) संदिग्थ तरीके से एक नए एड्रेस पर भेजे गए हैं, जो विवादास्पद क्रिप्टो मिक्सर प्लेटफॉर्म, Tornado Cash से जुड़ा है। WazirX को इस मामले की जानकारी सिक्योरिटी फर्म Cyvers की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट से मिली थी। WazirX ने एक स्टेटमेंट में बताया, "हमें पता चला है कि हमारे मल्टी-सिग्नेचर वॉलेट्स में से एक की सिक्योरिटी में सेंध लगी है। हमारी टीम इसकी जांच कर रही है।" इस एक्सचेंज ने अपने प्लेटफॉर्म पर सभी डिपॉजिट और विड्रॉल को रोक दिया है। Cyvers ने बताया कि WazirX से फंड जिस एड्रेस पर भेजा गया है उसने पहले ही PEPE, GALA और USDT टोकन्स को Ether में बदला है।