देश के प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल CoinDCX ने डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) में आगे बढ़ने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में एक्सचेंज ने Amazon Pay के पूर्व सीनियर एग्जिक्यूटिव Gaurav Arora को CoinDCX Pro के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर हायर किया है।
DeFi सेगमेंट में बढ़ोतरी हो रही है और
CoinDCX ने इसमें एक्सपैंशन करने की तैयारी की है। Arora के पास प्रमुख प्रोडक्ट्स को आगे बढ़ाने का एक दशक से अधिक का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने कहा, "Web3 और DeFi शुरुआती दौर में हैं और बहुत से लोगों की पहुंच से बाहर हैं। हमारा मानना है कि अगले कुछ वर्षों में लाखों यूजर्स डीसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन इकोसिस्टम से जुड़ेंगे। हमारा लक्ष्य इन लोगों को अवसरों तक पहुंचने में मदद करने का है।" CoinDCX ने Web3 में शुरुआती सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक बनने के लिए कोशिशें शुरू की हैं। इससे लोगों को नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) और मेटावर्स जैसे अन्य सेगमेंट्स में भी मदद मिलेगी।
इस बारे में Gartner की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक्सचेंज ने कहा कि 2026 तक लगभग 25 प्रतिशत लोग कार्य, खरीदारी, शिक्षा या मनोरंजन के लिए मेटावर्स पर प्रति दिन कम से कम एक घंटा बिताएंगे। इस इकोसिस्टम में क्रिप्टोकरेंसीज और NFT की बड़ी हिस्सेदारी होगी। मेटावर्स, NFT और Web3 सेगमेंट्स में गेम्स बनाने वाली फर्में इनवेस्टर्स के लिए प्रोजेक्ट्स ला रही हैं। ये फर्में इनिशियल गेम ऑफरिंग (IGO) के साथ इनवेस्टर्स को आकर्षित करने और प्रोजेक्ट्स को लेकर कुछ हलचल बनाने की भी कोशिश करती हैं।
IGO से ऐसे गेमिंग प्रोजेक्ट्स में शुरुआती दौर में इनवेस्ट करने का मौका मिलता है जिनमें लॉन्च के बाद अधिक रिटर्न देने की संभावना होती है। गेम डिवेलपर्स अक्सर गेम से जुड़े क्रिप्टो टोकन्स और डिजिटल कलेक्टिबल्स को IGO के तौर पर प्रस्तुत कर अपने प्रोजेक्ट्स के लिए फंड जुटाते हैं। इनमें बायर्स को मिस्ट्री बॉक्स और वैपन्स जैसी गेम की एक्सेसरीज को पहले लेने का मौका भी मिलता है।
IGO में इनवेस्ट करने के लिए लॉन्चपैड टोकन्स को खरीदने की जरूरत हो सकती है। इससे IGO में एलोकेशन की गारंटी मिलती है। Seedify, Gamestarter और EnjinStarter ऐसे कुछ लोकप्रिय लॉन्चपैड हैं। Binance Labs ने अपने Web3 से जुड़े फंड के लिए लगभग 50 करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट हासिल किया है। इस फंड से क्रिप्टो और Web3 स्टार्टअप्स की मदद की जाएगी।