अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट के बावजूद पिछले सप्ताह के अंत में Cardano के प्राइस में तेजी आई है। Ethereum के बड़े प्रतिद्वंद्वियों में शामिल Cardano पिछले एक दिन में सबसे प्रॉफिटेबल टोकन रहा है। कई महीनों से इसके प्राइस पर दबाव के बावजूद यह रेजिस्टेंस लेवल्स को लगातार तोड़ने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इसके प्राइस में रिकवरी Bitcoin या Ethereum की तुलना में काफी कम है।
Cardano की कोशिश 50-डे मूविंग एवरेज से आगे निकलने की है, जो गिरावट का सामना कर रहे टोकन्स के लिए एक बड़ी रुकावट है। इस लेवल से निकलने के बाद यह लगभग $0.7 के अगले रेजिस्टेंस लेवल की ओर बढ़ेगा, जो 200-डे मूविंग एवरेज के समान है। इसमें सप्ताह के अंत में तेजी आने का कारण
बिकवाली का दबाव कम होना है। Cardano के इकोसिस्टम में ग्रोथ हो रही है। इसने Vasil हार्ड फोक जैसे कुछ रिलीज की तैयारी की है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि तेजी के अगले दौर में Cardano जैसे प्रोजेक्ट्स पर जोर होगा। क्रिप्टो मार्केट में ग्रोथ के आगामी दौर में नेटवर्क्स के फंडामेंटल्स महत्वपूर्ण होंगे।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि Shiba Inu जैसे सट्टेबाजी वाले टोकन्स से यूजर्स दूरी बना सकते हैं। Cardano की डिवेलपमेंट टीम ने Vasil हार्ड फोक के अपग्रेड में कुछ देरी की है। इसका कारण कुछ टेक्निकल बग्स थे। Cardano की टीम ने इन बग्स को ठीक करने का फैसला किया था। डिवेलपमेंट टीम का कहना था कि अपग्रेड के सफल लॉन्च के लिए इन बग्स को ठीक करना जरूरी है। टीम ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया था, "अपग्रेड पर तेजी से काम किया जा रहा है और इसमें कुछ बग्स बचे हैं। इनमें से कोई भी गंभीर नहीं है।" डिवेलपमेंट टीम इस इकोसिस्टम की डीसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशन (dApp) डिवेलपमेंट कम्युनटी के साथ विचार-विमर्श करने की योजना बना रही है।
इस प्रोजेक्ट के फाउंडर और Ethereum के को-फाउंडर चार्ल्स हॉकिंसन को
क्रिप्टोकरेंसीज के बड़े समर्थकों में गिना जाता है। उन्होंने पिछले वर्ष कहा था अल साल्वाडोर के बिटकॉइन को कानूनी दर्जा देने के बाद कुछ अन्य देश इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को अपने सिस्टम में शामिल कर सकते हैं। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी कम्युनिटी को बधाई देते हुए कहा था कि अल साल्वाडोर का बिटकॉइन को अपनाना इस विश्वास को मजबूत करता है कि लोगों को अपने फंड पर कंट्रोल रखना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें