Bitcoin में सुस्‍ती Ether में तेजी, जानें अन्य क्रिप्टो का हाल

ईथर 1.39 फीसदी बढ़कर 1,620 डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है।

Bitcoin में सुस्‍ती Ether में तेजी, जानें अन्य क्रिप्टो का हाल

ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.02 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 81,46,372 करोड़ रुपये) है, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.08 प्रतिशत बढ़ गया है।

ख़ास बातें
  • दुनिया की दोनों टॉप क्रिप्टो ने हाल के दिनों में बड़ी गिरावट देखी है
  • माइनर्स के अत्यधिक बिकवाली के दबाव से BTC की कीमतों में गिरावट आई है
  • डॉजकॉइन और शीबा इनु को भी कीमतों में नुकसान हुआ है
विज्ञापन
अगस्त का महीना खत्‍म होने के करीब है और क्रिप्टो सेक्टर में अस्थिरता बढ़ रही है। मंगलवार को बिटकॉइन ने 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार, बिटकॉइन वर्तमान में 21,292 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है। दुनिया की इस सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी ने अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंजों पर भी कीमतों में गिरावट देखी है। बिनेंस और कॉइनबेस के अनुसार लगभग 0.70 प्रतिशत की गिरावट के बाद BTC की कीमतें 21,295 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) के आसपास मंडरा रही हैं।

हालांकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) ने नुकसान के मामले में बिटकॉइन को फॉलो नहीं किया। गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, ईथर 1.39 फीसदी बढ़कर 1,620 डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है।

गौरतलब है कि दुनिया की दोनों टॉप क्रिप्टोकरेंसी ने हाल के दिनों में कीमतों में बड़ी गिरावट देखी है। 17 अगस्त तक बिटकॉइन और ईथर 24,011 डॉलर (लगभग 19 लाख रुपये) और 2,064 डॉलर (लगभग 1.65 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहे थे। इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट के अनुसार ऑपरेटिंग खर्चों का भुगतान करने के लिए लगभग 6,000 BTC बेचने वाले बिटकॉइन माइनर्स के अत्यधिक बिकवाली के दबाव से कीमतों में गिरावट आई है।

वापस लौटें कीमतों पर, तो टीथर, USD कॉइन, बिनेंस कॉइन, कार्डानो और सोलाना ने कीमतों में नुकसान देखा है। मीम कॉइंस के रूप में पॉपुलर डॉजकॉइन और शीबा इनु की कीमतों में भी गिरावट आई है। हालांकि कुछ कॉइंस मामूली फायदा पाने में कामयाब रही हैं। इनमें बिनेंस USD, रिपल, पोल्‍काडॉट, पॉलीगॉन और एवलांच शामिल हैं। 

CoinMarketCap के अनुसार, ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.02 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 81,46,372 करोड़ रुपये) है, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.08 प्रतिशत बढ़ गया है। 

इस बीच, सोशल मीडिया पर 'सर्पेंट' के खेल से जुड़े सिक्‍योरिटी रिसर्चर ने क्रिप्टो कम्‍युनिटी के मेंबर्स को क्रिप्टो-संबंधित योजनाओं पर अजनबियों के साथ जुड़ने से बचने की सलाह दी है। रिसर्चर ने हाल ही में सतर्क किया है कि ट्विटर पर स्कैमर्स द्वारा क्रिप्टो कम्‍युनिटी को निशाना बनाया जा रहा है। रिसर्चर ने चेतावनी दी है कि स्कैमर्स अपनी रणनीति के तहत वेबसाइटों की नकल तैयार कर रहे हैं, हैक किए गए वेरिफाइड अकाउंट्स के साथ-साथ फेक प्रोजेक्‍ट्स और एयरड्रॉप के वादों को ट्विटर के जरिए फैला रहे हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर चुके हैं। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

राधिका पाराशर

राधिका पाराशर के पास Gadgets 360 में वरिष्ठ संवाददाता की पोस्ट है। ये ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  2. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  3. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  4. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  5. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  6. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  7. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  8. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
  10. बिटकॉइन पर ट्रंप की जीत का खुमार, 97,000 डॉलर से अधिक के नए हाई पर प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »