Bitcoin में सुस्‍ती Ether में तेजी, जानें अन्य क्रिप्टो का हाल

ईथर 1.39 फीसदी बढ़कर 1,620 डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है।

Bitcoin में सुस्‍ती Ether में तेजी, जानें अन्य क्रिप्टो का हाल

ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.02 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 81,46,372 करोड़ रुपये) है, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.08 प्रतिशत बढ़ गया है।

ख़ास बातें
  • दुनिया की दोनों टॉप क्रिप्टो ने हाल के दिनों में बड़ी गिरावट देखी है
  • माइनर्स के अत्यधिक बिकवाली के दबाव से BTC की कीमतों में गिरावट आई है
  • डॉजकॉइन और शीबा इनु को भी कीमतों में नुकसान हुआ है
विज्ञापन
अगस्त का महीना खत्‍म होने के करीब है और क्रिप्टो सेक्टर में अस्थिरता बढ़ रही है। मंगलवार को बिटकॉइन ने 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार, बिटकॉइन वर्तमान में 21,292 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है। दुनिया की इस सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी ने अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंजों पर भी कीमतों में गिरावट देखी है। बिनेंस और कॉइनबेस के अनुसार लगभग 0.70 प्रतिशत की गिरावट के बाद BTC की कीमतें 21,295 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) के आसपास मंडरा रही हैं।

हालांकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) ने नुकसान के मामले में बिटकॉइन को फॉलो नहीं किया। गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, ईथर 1.39 फीसदी बढ़कर 1,620 डॉलर (लगभग 1.30 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहा है।

गौरतलब है कि दुनिया की दोनों टॉप क्रिप्टोकरेंसी ने हाल के दिनों में कीमतों में बड़ी गिरावट देखी है। 17 अगस्त तक बिटकॉइन और ईथर 24,011 डॉलर (लगभग 19 लाख रुपये) और 2,064 डॉलर (लगभग 1.65 लाख रुपये) पर कारोबार कर रहे थे। इंडस्‍ट्री एक्‍सपर्ट के अनुसार ऑपरेटिंग खर्चों का भुगतान करने के लिए लगभग 6,000 BTC बेचने वाले बिटकॉइन माइनर्स के अत्यधिक बिकवाली के दबाव से कीमतों में गिरावट आई है।

वापस लौटें कीमतों पर, तो टीथर, USD कॉइन, बिनेंस कॉइन, कार्डानो और सोलाना ने कीमतों में नुकसान देखा है। मीम कॉइंस के रूप में पॉपुलर डॉजकॉइन और शीबा इनु की कीमतों में भी गिरावट आई है। हालांकि कुछ कॉइंस मामूली फायदा पाने में कामयाब रही हैं। इनमें बिनेंस USD, रिपल, पोल्‍काडॉट, पॉलीगॉन और एवलांच शामिल हैं। 

CoinMarketCap के अनुसार, ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.02 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 81,46,372 करोड़ रुपये) है, जो पिछले दिन के मुकाबले 0.08 प्रतिशत बढ़ गया है। 

इस बीच, सोशल मीडिया पर 'सर्पेंट' के खेल से जुड़े सिक्‍योरिटी रिसर्चर ने क्रिप्टो कम्‍युनिटी के मेंबर्स को क्रिप्टो-संबंधित योजनाओं पर अजनबियों के साथ जुड़ने से बचने की सलाह दी है। रिसर्चर ने हाल ही में सतर्क किया है कि ट्विटर पर स्कैमर्स द्वारा क्रिप्टो कम्‍युनिटी को निशाना बनाया जा रहा है। रिसर्चर ने चेतावनी दी है कि स्कैमर्स अपनी रणनीति के तहत वेबसाइटों की नकल तैयार कर रहे हैं, हैक किए गए वेरिफाइड अकाउंट्स के साथ-साथ फेक प्रोजेक्‍ट्स और एयरड्रॉप के वादों को ट्विटर के जरिए फैला रहे हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर चुके हैं। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

राधिका पाराशर

राधिका पाराशर के पास Gadgets 360 में वरिष्ठ संवाददाता की पोस्ट है। ये ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Hero MotoCorp के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 के लिए नहीं देना होगा बैटरी का प्राइस!
  2. Redmi जल्द लॉन्च करेगी K80 Ultra, 7,140mAh की दमदार बैटरी
  3. भारत के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला को स्पेस में ले जाने वाला Axiom-4 मिशन 22 जून तक टला
  4. Xiaomi की इस महीने Mix Flip 2 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है Leica ब्रांडेड कैमरा यूनिट
  5. अब आपकी Google Wear OS वॉच रखेगी भूकंप से सुरक्षित! आ रहा भूकंप अलर्ट फीचर
  6. BSNL की 5G सर्विस को मिला टाइटल, जल्द हाई-स्पीड नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी
  7. Redmi की पहला गेमिंग टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  8. OnePlus Bullets Wireless Z3 में 36 घंटे तक चलेगी बैटरी, Bluetooth 5.4 के लिए सपोर्ट
  9. आ गया FASTag Annual Pass, तीन हजार रुपये में, 1 साल तक चलेगा, लेकिन ये है कंडीशन...
  10. boAt ने 500W वाला नया साउंडबार Aavante Prime 5.1 5000DA किया लॉन्च, ये हैं खासियतें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »