Bitcoin 11वें दिन भी लगातार 60,000 डॉलर (लगभग 45,01,050 रुपये) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। हालांकि पिछले 24 घंटों में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव इसकी कीमत में नहीं हुआ है। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ने बुधवार को 48,67,354 रु. (लगभग 64,882 डॉलर) पर ट्रेड शुरू किया था। मगर खबर लिखने के समय तक यह घटकर 47,68,811 रु. (लगभग 63,666 डॉलर) पर आ गया था। ऐसा लग रहा है कि निवेशक कुछ समय के लिए इसी लेवल के आसपास ही बने रहना चाह रहे हैं। मगर उम्मीद है कि जल्द ही एक ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। बिटकॉइन 20 अक्टूबर को 66,930 डॉलर (लगभग 50,20,921 रुपये) तक पहुंच गया था, जो कि बिटकॉइन फ्यूचर्स एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के यूएस डेब्यू के बाद इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
Bitcoin में आई स्टेबिलिटी का ईथर की प्रोग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ा है। गैजेट्स 360 के
क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि दूसरी सबसे कीमती क्रिप्टोकरेंसी में छोटी मगर लगातार बढ़त देखी जा रही है।
ईथर फिलहाल 3,32,593 रु. (लगभग 4,440 डॉलर) पर ट्रेड कर रहा है।
वहीं
Shiba Inu एक बड़ी बढ़त की ओर जाने का इशारा कर रहा है। Robinhood पर इस कॉइन को लिस्ट करने के लिए Change.org पर एक पिटीशन डाली गई थी जिस पर 325,000 से अधिक सिग्नेचर मिले। भले ही एलन मस्क ने हाल ही में Shiba Inu को लेकर एक नेगेटिव स्टेटमेंट दिया मगर बावजूद इसके यह पिछले 24 घंटों में 15 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज कर चुका है। इससे साफ होता है कि इसकी चाल फिलहाल काफी मजबूत है।
सप्ताह के दौरान पॉजीटिव ग्रोथ जारी रखते हुए
Tether,
Ripple और
Polkadot आदि सभी ने दिन की शुरुआत प्रोफिट के साथ की, जबकि
Cardano में फिर से गिरावट आई। बिटकॉइन की वैल्यूएशन में अभी किसी बहुत बड़े उछाल की उम्मीद नहीं है फिर भी इसके मेन स्टेकहोल्डर्स में इस ऐसेट के लिए एक्साइटमेंट वैसे ही बनी हुई है। Federal Deposit Insurance Corporation की चेयरपर्सन Jelena McWilliams ने खुलासा किया है कि अमेरिकी बैंक रेगुलेटर्स बैंकों को अपने ग्राहकों को क्रिप्टो ऐसेट्स के साथ जुड़ने के लिए एक रोडमैप देने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार मार्केट एक्सपर्ट्स के द्वारा यह बयान जारी किया जा चुका है कि बिटकॉइन की कीमत इस साल के अंत तक उस स्तर को छू सकती है जिसके बारे में शायद अभी अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। आने वाले समय में यह सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी कई रिकॉर्ड बना सकती है।