मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) वीकेंड में 4 फीसदी से ज्यादा गिर गई। बाकी क्रिप्टो असेट्स पर भी इसका असर पड़ा और उनकी कीमतों में सुस्ती देखने को मिली। हालांकि इस सप्ताह की शुरुआत के में चीजें बेहतर होनी शुरू हो गई हैं। बिटकॉइन के मूल्य में पिछले दिन 0.65 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखी गई। ग्लोबल एक्सचेंजों में इसकी कीमत 20,000 डॉलर (लगभग 15.97 लाख रुपये) से नीचे बनी हुई है, जबकि भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर BTC का मूल्य 19,873 डॉलर (लगभग 15.97 लाख रुपये) है। यह कल की तुलना में 0.65 फीसदी ज्यादा है।
CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर
बिटकॉइन की कीमत 19,875 डॉलर (लगभग 15.87 लाख रुपये) है, जबकि CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि BTC का मूल्य पिछले सोमवार की तुलना में वर्तमान में 1.1 फीसदी अधिक है।
बहरहाल,
ईथर का मर्ज नजदीक आ रहा है और इसकी कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,576 डॉलर (लगभग 1.25 लाख रुपये) है, जबकि ग्लोबल एक्सचेंजों पर इस क्रिप्टो का मूल्य 1,576 डॉलर (लगभग 1.25 लाख रुपये) है। बीते 24 घंटों में ईथर की कीमतों में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
ईथर की इस परफॉर्मेंस से पिछले सप्ताह के मुकाबले इसका मूल्य काफी बढ़ गया है। CoinGecko का डेटा बताता है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य सप्ताह-दर-सप्ताह 9.5 फीसदी बढ़ गया है।
गैजेट्स 360 के
क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि पिछले 24 घंटों में ज्यादातर प्रमुख altcoins को मामूली फायदा हुआ है। रविवार के आखिर में और सोमवार की शुरुआत में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप भी 0.81 फीसदी की पर्याप्त बढ़त देख चुका है। पोल्काडॉट, यूनिस्वैप, कॉसमॉस, सोलाना, मोनेरो, एवलॉच, कार्डानो, पॉलिगॉन, ट्रोन और BNB की कीमतों में पिछले 24 घंटों में मामूली बढ़त देखी गई है।
मीमकॉइंस के रूप में पॉपुलर शीबा इनु और डॉजकॉइन ने भी मुनाफा दर्ज करते हुए प्रमुख ऑल्टकॉइंस को फॉलो किया। पिछले 24 घंटों में 0.85 फीसदी की बढ़त के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.06 डॉलर (लगभग 5.3 रुपये) है, जबकि शीबा इनु का मूल्य 0.000013 डॉलर (लगभग 0.001018 रुपये) है, जो पिछले दिन की तुलना में 3.76 फीसदी अधिक है।