YouTube Music और YouTube Premium सर्विस भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास

YouTube Music, YouTube Music Premium, YouTube Premium सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

YouTube Music और YouTube Premium सर्विस भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास

YouTube Music और YouTube Premium सर्विस भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास

ख़ास बातें
  • गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है YouTube Music ऐप
  • गूगल प्ले म्यूज़िक सब्सक्राइबर को मिलेगा YouTube Music Premium का एक्सेस
  • YouTube Premium के सब्सक्रिप्शन के लिए देने होंगे 129 रुपये प्रति माह
विज्ञापन
YouTube Music (ऐड-सपोर्टेड ), YouTube Music Premium (ऐड-फ्री), YouTube Premium (ऐड-फ्री) सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। याद करा दें कि, इन दोनों सर्विस को पिछले साल जून में 17 देशों में पेश किया गया था और तकरीबन 8 माह बाद इसे अब भारतीय बाजार में उतारा गया है। यूट्यूब म्यूजिक (YouTube Music) और यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) पहले ही गूगल प्ले म्यूज़िक और गूगल प्ले मूविज़ सर्विस को ज्वाइन कर चुके हैं।

स्पॉटिफाई के लॉन्च के कुछ समय बाद यूट्यूब म्यूजिक को भारत में उतार दिया गया है। YouTube के मुताबिक, यूट्यूब म्यूजिक (YouTube Music) के लिए अलग मोबाइल ऐप और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए बने वेब-आधारित डेस्कटॉप इंटरफेस पर भी उपलब्ध होगा। इस सर्विस के साथ यूज़र को ओरिजनल सॉन्ग, एलबम, प्लेलिस्ट एवं आर्टिस्ट रेडियो मिलेगा। इसके अलावा यूट्यूब के अपने कैटलॉग से लाइव परफॉर्मेंस, रीमिक्स और म्यूजिक वीडियो भी मिलेंगे।
 

YouTube Music सब्सक्रिप्शन प्लान और ऑफर्स

कंपनी दो तरह की सर्विस मुहैया करा रही है। सबसे पहला यूट्यूब म्यूजिक जो कि फ्री और ऐड-सपॉर्टेड है तो वहीं दूसरा यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम है जो पेड और ऐड-फ्री है। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूज़र मोबाइल पर काम करते समय भी सॉन्ग और वीडियो को यूट्यूब म्यूज़िक ऐप के बैकग्राउंड में प्ले कर सकेंगे।

यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम (YouTube Music Premium) के लिए आपको 99 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत तीन माह के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इस ऑफर का लाभ केवल उन्हीं यूज़र को मिलेगा जिन्होंने पहले YouTube या गूगल म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया है।
 
4shgo79k

YouTube Premium बनाम YouTube Music Premium

यूट्यूब ने कहा कि गूगल प्ल म्यूज़िक के पेड सब्सक्राइबर को यूट्यूब म्यूज़िक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन अपने आप मिल जाएगा, इसके लिए उन्हें अलग से भुगतान की जरूरत नहीं होगी। YouTube Music ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। YouTube Music की भारत में सिधी भिड़ंत Amazon Music, Apple Music, Spotify, JioSaavn और Gaana जैसे ऐप से होगी। अमेज़न म्यूजिक को छोड़कर अन्य सभी सर्विस में 99 रुपये से प्लान शुरू हैं।

दूसरा है YouTube Premium। इसके लिए यूज़र को प्रति माह 129 रुपये का भुगतान करना होगा, इसी के साथ यूट्यूब म्यूज़िक प्रीमियम की फ्री मेंबरशिप भी मिलेगी। इसके अलावा सब्सक्राइबर यूट्यूब ओरिजनल को भी एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी अन्य ऐप की जरूरत नहीं होगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 5 Ultra, Ace 5 Racing Edition के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, मीडियाटेक प्रोसेसर, 50MP कैमरा से होंगे लैस
  2. 3 मेगापिक्सल सेंसर और AI फीचर्स वाला Xiaomi Smart Camera C100 लॉन्च से पहले यहां आया नजर
  3. Tecno Megabook S16 लैपटॉप 16 इंच बड़ी स्क्रीन, Intel i9 चिप, ढेरों AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें डिटेल
  4. 50MP कैमरा, 12GB RAM और 4900mAh बैटरी वाला Samsung स्मार्टफोन मिल रहा 9000 रुपये सस्ती कीमत में
  5. 92, 100 और 120 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत
  6. OnePlus Pad 3 टैबलेट Snapdragon 8 Elite चिप के साथ 5 जून को होगा लॉन्च, जानें डिटेल
  7. Sony ने 43 इंच से लेकर 75 इंच बड़े Bravia 2 II 4K स्मार्ट TV भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत
  8. Alcatel ने अपने 3 अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को किया टीज, भारत में 27 मई को होंगे लॉन्च
  9. iQOO Watch 5: लॉन्च हुई ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर और 22 दिन के बैटरी बैकअप वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत
  10. Infinix GT 30 Pro के भारत में लॉन्च से पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा, Master Edition भी आएगा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »