WhatsApp ला रहा नया इन-ऐप नियरबाय फाइल शेयरिंग फीचर, जानें सबकुछ

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को आस-पास मौजूद कॉन्टैक्ट के साथ फाइल शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 23 जनवरी 2024 18:16 IST
ख़ास बातें
  • WhatsApp ला रहा नया इन-ऐप नियरबाय फाइल शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है।
  • सामान्य वॉट्सऐप यूजर के लिए यह नया फंक्शन काम आएगा।
  • ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स को ऐप के "पीपल नियरबाय" एरिया में होना चाहिए।

WhatsApp इन ऐप नियरबाय फाइल शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है।

Photo Credit: WhatsApp

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को आस-पास मौजूद कॉन्टैक्ट के साथ फाइल शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। एंड्रॉइड पर वॉट्सऐप के नए बीटा वर्जन (2.24.2.17) में एक फीचर है जो ब्लूटूथ के जरिए फाइल ट्रांसफर की सुविधा देता है। हाल ही में Google और Samsung ने एंड्रॉइड पर बिल्ट इन फाइल-शेयरिंग फीचर, नियर शेयर में सुधार किया और इसका नाम बदलकर क्विक शेयर कर दिया। यहां हम आपको WhatsApp के आगामी फीचर के बारे में बता रहे हैं।

यह नई कैपेबिलिटी एंड्रॉइड फोन और विंडोज और क्रोम ओएस पीसी पर फाइल शेयर करने की सुविधा प्रदान करेगी। चैट पर फाइल ट्रांसफर करने या क्लाउड स्टोरेज इस्तेमाल करने जैसी सामान्य टेक्नोलॉजी के मुकाबले में यह यूजर्स को 2GB तक साइज की फाइल ट्रांसफर करके एक ज्यादा तेज और बेहतर समाधान प्रदान करता है।

WABetaInfo के अनुसार, ट्रांसफर करने के लिए दोनों यूजर्स को ऐप के "पीपल नियरबाय" एरिया में होना चाहिए और वहीं रहना चाहिए। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह साफ करेगा कि फाइल शेयरिंग वॉट्सऐप के डिफॉल्ट सेटअप जितनी सुरक्षित है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यूजर्स को शेयर करना शुरू करने के लिए अपने फोन को हिलाना होगा। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रभावी तरीके से मैनेजिंग करके फाइल ट्रांसफर करते हुए प्राइवसी के लिए सिक्योरिटी प्रदान करता है।

सामान्य वॉट्सऐप यूजर के लिए यह नया फंक्शन काम आएगा। हालांकि, Google और Samsung द्वारा हाल ही में क्विक शेयर अपग्रेड को देखते हुए यह ज्यादा जरूरी नहीं लग रहा है। अगर यह आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर काम करता है तो वॉट्सऐप का यह फंक्शन काफी काम आ सकता है। वॉट्सऐप का फाइल-शेयरिंग फंक्शन कथित तौर पर विकसित किया जा रहा है और ऐप के आगामी वर्जन में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि इसे प्रोग्राम के स्टेबल वर्जन पर कब लाया जाएगा।

आपको बता दें कि हाल ही में Meta ने WhatsApp चैनल यूजर्स के लिए 4 नए फीचर्स का खुलासा किया था। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने चैनल में उपलब्ध फीचर्स का विस्तार भी किया है, जिसमें कई एडमिन रखने, ऑडियो मैसेज भेजने, पोलिंग शुरू करने और वॉट्सऐप स्टेटस पर चैनल से अपडेट पब्लिश करने की सुविधा प्रदान करता है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Bitcoin में भारी गिरावट, प्राइस 83,000 डॉलर से नीचे 
#ताज़ा ख़बरें
  1. Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6
  2. Instagram Reels पर नहीं लग रहे 3 से ज्यादा Hashtags, नए क्रिएटर्स पर गिरेगी गाज?
  3. फोन चोरी का अजब ट्रेंड - iPhone है पहली पसंद, Samsung देखकर लौटा दिया मोबाइल!
  4. BGMI 4.1: सड़कों पर दौड़ते लूट ट्रक से लेकर हथियारों की बढ़ी हुई पावर तक, नए अपडेट में हुए ये बदलाव
  5. मोबाइल से निकला नाचता हुआ कैमरा! Honor Robot Phone के हैंड्स-ऑन फोटो वायरल, देखें
  6. Bitcoin में भारी गिरावट, प्राइस 83,000 डॉलर से नीचे 
  7. Google Chrome का ये वर्जन खतरे में! भारत की एजेंसी ने जारी किया अलर्ट
  8. Croma Black Friday Sale में लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच Rs 21 हजार से भी ज्यादा सस्ते! ये रहीं बेस्ट डील्स
  9. ChatGPT का 'ग्रुप चैट' फीचर अब सभी के लिए शुरू, 20 लोग एकसाथ करेंगे चैट! जानें तरीका
  10. WhatsApp पर लौटा पुराना फीचर, क्या आपने किया इस्तेमाल?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.