WhatsApp Web में आ रहा ये कमाल फीचर, मिलेगी ज्यादा सिक्योरिटी! जानें डिटेल

WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर के बारे में WABetaInfo ने खुलासा करते हुए कहा है कि वेब क्लाइंट अब यूजर को सिर्फ यूजरनेम के माध्यम से ही कनेक्ट कर सकेगा।

विज्ञापन
Written by Sucharita Ganguly, Edited by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 30 दिसंबर 2023 15:53 IST
ख़ास बातें
  • यूजरनेम आधारित सर्च प्राइवेसी को बढ़ाएगी
  • यूजर को पर्सनल डिटेल्स भी नहीं देने होंगे
  • अभी तक यूजर को वेब वर्जन पर कनेक्ट होने के लिए फोन नम्बर बताना होता है

WhatsApp वेब क्लाइंट अब यूजर को सिर्फ यूजरनेम के माध्यम से ही कनेक्ट कर सकेगा।

WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमें यूजर को पहले से ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी। यह फीचर WhatsApp Web में यूजर को पहले से अधिक निजता प्रदान करेगा। इसके आने के बाद यूजर्स को WhatsApp Web पर कनेक्ट होने के लिए अपना फोन नम्बर बताने की जरूरत नहीं रह जाएगी। बल्कि यूजरनेम से ही यूजर दूसरे यूजर्स को ढूंढ सकेगा। इससे पहले खबर थी कि यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाया जाएगा। लेकिन अब वेब वर्जन में भी इसे लाने की बात सामने आई है। 

WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर के बारे में WABetaInfo ने खुलासा करते हुए कहा है कि वेब क्लाइंट अब यूजर को सिर्फ यूजरनेम के माध्यम से ही कनेक्ट कर सकेगा। अभी तक यूजर को वेब वर्जन पर कनेक्ट होने के लिए दूसरे यूजर को अपना फोन नम्बर बताना पड़ता है। लेकिन नए फीचर के आने के बाद यूजर्स दूसरे यूजर से बिना उनको नम्बर बताने के लिए बाध्य किए जुड़ सकेंगे। यानी कि अगर आप किसी को अपना फोन नम्बर नहीं बताना चाहते हैं, तो उसके बिना भी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट हो सकेंगे। 

यूजरनेम आधारित सर्च प्राइवेसी को तो बढ़ाएगी ही, साथ में कम्युनिकेशन ज्यादा सिक्योर हो जाएगी। और यूजर को पर्सनल डिटेल्स भी नहीं देने होंगे। ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म ने इस डेवलपिंग फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। अन्य अपडेट्स की बात करें तो वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग के दौरान इस्तेमाल में आने वाला एक फीचर भी जोड़ने जा रही है। 

हालिया रिपोर्ट में सामने आया है कि वॉट्सऐप ने एक ऐसा फीचर लाने की योजना बनाई है, जिसके जरिए वीडियो कॉल के दौरान वीडियो और म्‍यूजिक ऑडियो को शेयर किया जा सके। हालांकि ऐसा तब होगा जब दूसरा यूजर अपनी स्‍क्रीन शेयर करेगा। इसका फायदा उन लोगों को होगा, जो लंबी चर्चा के दौरान कुछ देर के लिए मल्‍टीमीडिया कंटेंट शेयर करके मनोरंजन करना चाहते हैं। स्क्रीन-शेयरिंग के दौरान रियल टाइम में वीडियो और म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की क्षमता से प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्शन बढ़ने की उम्मीद है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. DJI ने लॉन्च किया Neo 2 ड्रोन, 12MP कैमरा के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग और एडवांस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स
  2. Google Maps बताएगा कितनी रखें स्पीड लिमिट! UP के इस शहर से शुरू हुआ गूगल का खास प्रोजेक्ट
  3. 5200 रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Nothing स्मार्टफोन, जल्द करें
#ताज़ा ख़बरें
  1. 20GB रैम वाला फोन लॉन्च करेगी Huawei, ला रही धांसू Huawei Mate 80 सीरीज!
  2. Apple के iPhone 16e की घटी सेल्स, बंद हो सकती है iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग 
  3. ChatGPT का अमीर यूजर्स कर रहे हैं सबसे ज्यादा उपयोग, जानें क्यों हो रहा उनके बीच लोकप्रिय?
  4. Vivo X500 में मिलेगा 7000mAh के साथ भारी बैटरी अपग्रेड!
  5. Samsung Galaxy Tab A11+ लॉन्च हुआ ग्लोबल मार्केट में, 8GB रैम, 7040mAh बैटरी से लैस, जानें कीमत
  6. DJI ने लॉन्च किया Neo 2 ड्रोन, 12MP कैमरा के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग और एडवांस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स
  7. Mobile को चार्ज करते हुए इस्तेमाल क्यो नहीं करना चाहिए? जानें 10 कारण
  8. Mobile हैक होने पर क्या हैकर आपकी स्क्रीन का देख सकता है? जानें
  9. BSNL शुरू करने जा रहा VoWi-Fi टेक्नोलॉजी, बिना नेटवर्क भी कॉल कर पाएंगे ग्राहक
  10. Google Maps बताएगा कितनी रखें स्पीड लिमिट! UP के इस शहर से शुरू हुआ गूगल का खास प्रोजेक्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.