जब किसी Contact का Status देख रहे हों, तो ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करके अब नया 'Get Notifications' ऑप्शन मिलेगा।
Photo Credit: WhatsApp
ये फीचर WhatsApp beta 2.25.30.4 अपडेट में दिखा गया है
WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जो उन लोगों के लिए खास है जो कुछ कॉन्टैक्ट्स के हर अपडेट पर नजर रखना चाहते हैं। अब यूजर्स अपने पसंदीदा Contacts के Status अपडेट पर सीधा नोटिफिकेशन पा सकेंगे। मतलब अब बार-बार Status टैब खोलने की जरूरत नहीं होगी, ऐप खुद आपको बता देगा जब आपका कोई चुनिंदा कॉन्टैक्ट नया Status लगाएगा। ये फीचर फिलहाल Android यूजर्स के लिए टेस्टिंग स्टेज में है और आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे रोलआउट होगा।
WABetaInfo के मुताबिक ये फीचर WhatsApp beta 2.25.30.4 अपडेट में दिखा है। जब किसी Contact का Status देख रहे हों, तो ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करके अब नया 'Get Notifications' ऑप्शन मिलेगा। इसपर क्लिक करते ही WhatsApp एक कंफर्मेशन पूछेगा और फिर उस Contact का हर नया Status आने पर आपको नोटिफिकेशन भेजेगा।
अगर बाद में आप इन अलर्ट्स को बंद करना चाहें तो उसी मेन्यू से 'Mute Notifications' चुन सकते हैं। यानी पूरा कंट्रोल यूजर के पास रहेगा कि किसका Status नोटिफिकेशन चाहिए और किसका नहीं।
जब आपका चुदा हुआ कॉन्टैक्ट नया Status डालता है, WhatsApp आपको रियल-टाइम अलर्ट भेजेगा जिसमें कॉन्टैक्ट का नाम दिखेगा। अगर Status में फोटो या वीडियो है, तो नोटिफिकेशन में उसका छोटा प्रिव्यू भी दिखेगा, जिससे बिना ऐप खोले ही पता चल जाएगा कि नया Status क्या है।
सबसे अच्छी बात ये है कि इस नए WhatsApp फीचर में जिस कॉन्टैकट के लिए आपने नोटिफिकेशन ऑन किया है, उसे इसकी जानकारी नहीं होगी, यानी यह पूरा फीचर डिस्क्रीट रहेगा।
रिपोर्ट बताती है कि WhatsApp इसे फेज्ड रोलआउट के जरिए रिलीज कर रहा है, ताकि पहले सीमित यूजर्स पर टेस्ट करके परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी देखी जा सके।
यह फीचर यूजर्स को किसी चुनिंदा कॉन्टैक्ट के नए Status आने पर नोटिफिकेशन भेजता है।
फिलहाल यह फीचर Android यूजर्स के लिए WhatsApp beta 2.25.30.4 अपडेट में उपलब्ध है।
आप किसी contact का Status खोलें, ऊपर तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करें और “Get Notifications” चुनें।
नहीं, WhatsApp प्राइवेसी को बरकरार रखेगा। Contact को यह जानकारी नहीं दी जाएगी कि आपने उसके Status के लिए नोटिफिकेशन इनेबल किया है।
हां, आप कभी भी उसी मेन्यू से “Mute Notifications” से इसे ऑफ कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Note 15 5G से लेकर Realme 16 Pro सीरीज तक, 6 जनवरी को लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
Samsung ने CES 2026 से पहले पेश किया सबसे ज्यादा ब्राइटनेस वाला QD-OLED टीवी
OnePlus Nord 6 जल्द देगा बाजार में दस्तक, 50MP कैमरा के साथ ऐसे होंगे फीचर्स, जानें सबकुछ
Portronics का नया स्मार्ट प्रोजेक्टर हुआ लॉन्च, दीवार पर 100-इंच साइज में दिखाएगा मूवी, जानें कीमत