अपने आठवें जन्मदिन से पहले, व्हाट्सऐप शायद अपने सबसे बड़े शुरुआती फ़ीचर में से एक व्हाट्सऐप स्टेटस को बदल रहा है। 'Hey there, I'm using WhatsApp' जैसे बोरियत वाले स्टेटस, जो कि अधिकतर लोगों का डिफॉल्ट स्टेटस होता है। फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप चाहता है कि लोग अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को दिन में कई बार बदलें।
और लोगों को स्टेटस बदलने के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से अब आपका व्हाट्सऐप मैसेज पहले की तरह एक बोरिंग टेक्स्ट मैसेज नहीं होगा। बल्कि इसकी जगह आप खुद को व्यक्त करने के लिए एक छोटे वीडियो (इंस्टाग्राम स्टोरीज़) का इस्तेमाल कर पाएंगे। इंस्टाग्राम स्टोरीज़ की शुरुआत भी स्नैपचैट के स्टोरीज़ फ़ीचर के बाद ही हुई थी। अब यूज़र अपने स्टेटस के तौर पर तस्वीरें, वीडियो और जिफ़ लगा सके हैं, जो कि आपके सभी व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट को डिफॉल्ट तौर पर दिखेगा। व्हाट्सऐप स्टेटस अब अपडेट करने के 24 घंटे बाद गायब हो जाएगा।
व्हाट्सऐप प्रोडक्ट मैनेजर रैंडेल सराफा ने गैज़ेट्स 360 को बताया कि नया व्हाट्सऐप स्टेटस मौज़ूदा फ़ीचर ब्रॉडकास्ट लिस्ट, मीडिया शेयरिंग और स्टेटस का मिश्रण है।
नए व्हाट्सऐप स्टेटस के आने के बाद अब ट्रेडिशनल मैसेजिंग ऐप एक कदम आगे बढ़ गया है। व्हाट्सऐप की कोशिश ज्यादा सोशल नेटवर्किंग को बढ़ावा देना है जहां आप अपने दोस्तों के लिएरेगुलर अपडेट ब्रॉडकास्ट कर सकें और इसके बाद अपने कमेंट और रिएक्शन साझा कर सकें। एक फर्क जो यहां दिखेगा, वो है कि स्टेटस अपडेट पर आपके दोस्तों द्वारा भेजे गए जवाब सिर्फ यूज़र को ही दिखेंगे। जिस स्टेटस पर जवाब दिया गया है, आपके दोस्त के साथ चैट विंडो में वह मैसेज के तौर पर दिखेगा.
व्हाट्सऐप यूआई को नए फ़ीचरर के हिसाब से अपेडट कर दिया गया है। वीडियो का मतलब है कि अब स्टेटस अपडेट करना व्हाट्सऐप में एक नया अनुभव होगा। अप बिल्ट-इन कैमरा एक जरूरी आइकन बन गया है। इस बदलाव के पीछे की वजह बताते हुए सराफा कहती हैं कि अब यूज़र को कुछ भी शेयर करने से पहले यह नहीं सोचना होगा कि किस चैट विंडो में जाकर अपने विचार साझा करें। इसलिए, किसी चैट में जाकर और कैमरा ऑन करने की जगह, अब आपको पहले शूट करने के लिए प्रोत्साहित कर उसके बाद दूसरों के साथ शेयर करने का विकल्प होगा।
जैसे कि उम्मीद थी, स्टेटस के लिए अब एक अलग टैब है जो कि चैट और कॉल के बीच में दिया गया है। स्टेटस मैसेज बनाना अब पहले से ज्यादा आसान है, ख़ासकर अगर आपने स्नैपचैट या इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का इस्तेमाल किया है। व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट अब आपके कॉन्टेक्ट को डिफॉल्ट दिखेगा। हालांकि आप इसे माय कॉन्टेक्ट... या ओनली शेयर विद...के साथ बदल सकते हैं।
स्टेटस टैब में आपको विभिन्न ग्रुप दिखेंगे: इनमें माय स्टेटस जिसमें आपको अपने पछले व्हाट्सऐप स्टेटस दिखेंगे (आप मैसेज की तरह ही देख सकते हैं कि आपके स्टेटस को किसने देखा है)। रीसेंट अपडेट्स में दिखाएगा कि पिछले 24 घंटो में आपके किस दोस्त ने नया व्हाट्सऐप स्टेटस मैसेज भेजे हैं। व्यूड अपडेट्स में उन अपडेट की लिस्ट होगी जिन्हें आपने म्यूट किया है। अगर आपने अपने किसी व्हाट्सऐप स्टेटस को डिलीट किया है तो यह आपके सभी कॉन्टेक्ट के फोन से डिलीट हो जाएगा। उनके फोन से भी जिन्होंने आपका स्टेटस पहले देख लिया हो।
नया व्हाटट्सऐप स्टेटस फ़ीचर सबसे पहले यूरोप में जारी किया जा रहा है। सराफा ने कहा कि इसके बाद दूसरे बाजारों में इस फ़ीचर को जारी किया जाएगा। यह फ़ीचर एंड्रॉयड, आईफोन और सभी विंडोज़ व्हाट्सऐप यूज़र के लिए उपलब्ध होगा।