WhatsApp वॉलपेपर में कुछ बदलाव पेश करने जा रहा है और जल्द ही Usagyuun नामक नया स्टीकर पैक भी ऐप में जोड़ा जाने वाला है, जिसकी जानकारी एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट बीटा में मिली है। इस नए स्टीकर पैक का साइज़ 3.5 एमबी है। साथ ही कथित रूप से व्हाट्सऐप अलग-अलग चैट में वॉलपेपर बदलने की क्षमता पर भी काम कर रहा है। इसके अलावा WhatsApp Dimming फीचर को लेकर भी कहा जा रहा है कि इस पर काम चल रहा है। यह फीचर यूज़र्स को व्हाट्सऐप वॉलपेपर की ऑपेसिटी बदलने में मदद करेगा। फिलहाल, यह अंडर डेवलपमेंट में है, जो कि लेटेस्ट अपडेट के साथ भी प्राप्त नहीं होगा।
WABetaInfo ने एंड्रॉयड के लिए
लेटेस्ट WhatsApp 2.20.200. बीटा में जानकारी हासिल की है कि कंपनी ने ऐप में डिफॉल्ट स्टीकर लिस्ट मेंनया स्टीकर पैक जोड़ा है। इस नए स्टीकर पैक का नाम Usagyuuun है और इसके Quan Inc द्वारा बनाया गया है। यह एनिमिटेड स्टीकर पैक है, यह हाल ही में सामने आए बीटा में देखा गया था। इस स्टीकर पैक में सफेद कार्टून कैरेटर दिखाया गया है, जो कि अलग-अलग भावनाओं को स्टीकर्स के माध्यम से व्यक्त करता है, जैसे खुशी, उदासी, प्यार आदि।
आपको बता दें, यह स्टीकर पैक 3.5 एमबी के साथ लिस्ट किया गया है। इस पैक के साथ डिस्क्रिप्शन दिया गया है, “A little bit peppy, a little bit bizzare”। जैसे कि हमने बताया यह स्टीकर पैक लेटेस्ट बीटा में पाया गया है, जो कि हमे भी प्राप्त हुआ है।
इसके अलावा, ट्रैकर ने जानकारी दी कि एंड्रॉयड के लिए WhatsApp 2.20.200.6 बीटा नया Wallpaper Dimming फीचर भी लेकर आया है, जो कि विशेष रूप से यूज़र्स की पंसद के आधार पर वॉलपेपर कलर टोन बदलने में मदद करता है। यह नया फीचर नए वॉलपेपर
सेक्शन में जोड़ा जाएगा, जिस पर फिलहाल काम चल रहा है। WABetaInfo द्वारा साझा किए स्क्रीनशॉट के मुताबिक ‘Wallpaper Dimming' टॉगल स्क्रीन के निचले हिस्से पर स्थित होगा।
इस टॉगल को बायीं से दायीं ओर स्वाइप करने पर वॉलपेपर की ऑपेसिटी बदल जाती है। जो कलर आपकी आंखों को सूट करे आप उस हिसाब से टोन को बदल सकते हैं। WABetaInfo का कहना है कि इस फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है, जो कि भविष्य में आने वाले अपडेट में प्राप्त हो सकता है।