जल्द ही आप लैपटॉप से कर पाएंगे WhatsApp वॉयस या वीडियो कॉल!

कथित रूप से यह फीचर वेब क्लाइंट के लिए ज़ारी किए हाल ही के अपडेट वर्ज़न 2.2043.7 में पाया गया है। फिलहाल यह फीचर बीटा में है, जिससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस फीचर को पब्लिक के लिए ज़ारी करने से पहले इस पर टेस्टिंग कर रही है।

जल्द ही आप लैपटॉप से कर पाएंगे WhatsApp वॉयस या वीडियो कॉल!

WhatsApp की पेरेंट कंपनी Facebook ने इस फीचर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है

ख़ास बातें
  • WhatsApp Web के बीटा के लेटेस्ट अपडेट में दिखा यह फीचर
  • व्हाट्सऐप वेब वीडियो व वॉयस कॉल फिलहाल पब्लिक के लिए नहीं है उपलब्ध
  • रिपोर्ट में साझा किए गए इस फीचर के स्क्रीनशॉट्स
विज्ञापन
WhatsApp अपने वेब वर्ज़न पर जल्द ही वॉयस और वीडियो कॉल सपोर्ट को लेकर आने वाला है, जिस पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है। यह जानकारी लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। कथित रूप से यह फीचर वेब क्लाइंट के लिए ज़ारी किए हाल ही के अपडेट वर्ज़न 2.2043.7 में पाया गया है। फिलहाल यह फीचर बीटा में है, जिससे संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस फीचर को पब्लिक के लिए ज़ारी करने से पहले इस पर टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सऐप वीडियो और वॉयस कॉल सपोर्ट एंड्रॉयड और आईओएस ऐप पर पहले से ही उपलब्ध है और अब लग रहा है कि जल्द ही डेस्कटॉप/वेब क्लाइंट पर भी इस सुविधा का लाभ मिलने वाला है।

WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि मैसेजिंग ऐप के वेब/ डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए लेटेस्ट अपडेट वर्ज़न 2.2043.7 में वीडियो व वॉयस कॉल सपोर्ट को इंटीग्रेट किया गया है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल बीटा वर्ज़न में ही उपलब्ध है, WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्ट किया है और इसके स्क्रीनशॉट साझा किए हैं।

साझा किए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि जब आपको अपने डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप वेब इस्तेमाल करते हुए कॉल आती है, तो एक पॉप-अप विंडो खुल जाती है जिसमें कॉल को उठाने वा काटने का विकल्प दिखाई देता है। इन दो के अलावा एक 'इग्नोर' का भी विकल्प मौजूद है। वहीं, कॉल करते हुए भी एक छोटी विंडो खुलती है, जिसमें वीडियो स्टार्ट करने, म्यूट करने व डिकलाइन करने जैसे विकल्प मिलते हैं।

रिपोर्ट यह भी बताती है कि इस अपडेट में ग्रुप वीडियो कॉल व वॉयस कॉल सपोर्ट भी मौजूद है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है और इसे जल्द ही वेब/डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए जोड़ा जाएगा।

वीडियो और वॉयस कॉल का सपोर्ट चीज़ों को और भी सहज बनाने का काम करेगा, क्योंकि यूज़र्स को अपने डेस्कटॉप व लैपटॉप पर काम के बीच कॉल व वीडियो कॉल करने की सुविधा प्राप्त होगी। उन्हें कॉल करने के लिए डेस्कटॉप व लैपटॉप से फोन की तरफ स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे कि सभी जानते हैं व्हाट्सऐप वेब पर मैसेजिंग सपोर्ट पहले से ही मौजूद है, वहीं अब वॉयस कॉल व वीडियो कॉल की सुविधा इसे और भी उपयोगी बना देगी।

गौरतलब है कि फिलहाल व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी Facebook ने इस फीचर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है और न ही यह बताया है कि इसे पब्लिक के लिए कब उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, लेटेस्ट बीटा के अपडेट में यह फीचर मौजूद है, तो उम्मीद की जा सकती है कि इसे जल्द ही पेश कर दिया जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , WhatsApp, Facebook, WhatsApp Web, WhatsApp Web calling support
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो मार्केट में जोरदार तेजी, बिटकॉइन का प्राइस एक लाख डॉलर की ओर बढ़ा
  2. PBKS vs DC Live: आज IPL में पंजाब किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स से घमासान, यहां देखें फ्री!
  3. Samsung Galaxy S25 Edge Launch: 13 मई को लॉन्च हो रहा है 200MP कैमरा वाला 'Slim' सैमसंग स्मार्टफोन!
  4. Xiaomi ने 43, 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए स्मार्ट TV, गजब हैं फीचर्स
  5. Airtel यूजर्स की मौज! विदेश में खुलकर करें कॉलिंग, डेटा का इस्तेमाल, Rs 2,999 से नए रोमिंग प्लान लॉन्च
  6. Samsung ने भारत में लॉन्च की 2025 की नई TV लाइनअप, फ्री मिलेगा Rs 90 हजार का साउंडबार!
  7. Oppo Reno 14, Reno 14 Pro के डिजाइन, स्टोरेज का हुआ खुलासा, 15 मई को देगा दस्तक
  8. itel ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच Alpha 2 Pro, पानी में भी करेगी काम!
  9. LiveCaller: iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ Truecaller का फ्री ऑल्टरनेटिव, यहां से करें डाउनलोड
  10. OnePlus Ace 6 सीरीज में मिलेगी 7800mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite 2 चिप! लॉन्च से पहले खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »