• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • WhatsApp का नया फीचर! एक ही अकाउंट को 4 डिवाइस पर चलाएं! जानें कैसे?

WhatsApp का नया फीचर! एक ही अकाउंट को 4 डिवाइस पर चलाएं! जानें कैसे?

Whatsapp ने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर बड़ी संख्या में यूजर्स के लिए अपने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को शुरू कर दिया है, ताकि वे अपने फोन को इंटरनेट से कनेक्ट किए बिना सेकेंडरी डिवाइसेज पर अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकें।

WhatsApp का नया फीचर! एक ही अकाउंट को 4 डिवाइस पर चलाएं! जानें कैसे?

मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पाने के लिए आपको लेटेस्ट Whatsapp वर्जन डाउनलोड/अपडेट करना होगा।

ख़ास बातें
  • जुलाई 2021 में शुरू हो गई थी इस फीचर के लिए इंटरनल टेस्टिंग।
  • यूजर Whatsapp को एक साथ चार डिवाइसेज से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • यह फीचर तब भी काम करती है जब आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होता है।
विज्ञापन
Whatsapp ने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर बड़ी संख्या में यूजर्स के लिए अपने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को शुरू कर दिया है, ताकि वे अपने फोन को इंटरनेट से कनेक्ट किए बिना सेकेंडरी डिवाइसेज पर अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकें। यानि इसका सीधा मतलब है कि आप अब अपने दूसरे डिवाइस पर भी वही अकाउंट यूज कर पाएंगे और वो भी बिना इंटरनेट से कनेक्ट किए। यूजर Whatsapp को एक साथ चार डिवाइसेज से कनेक्ट कर सकते हैं। यह फीचर तब भी काम करती है जब आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होता है। उस वक्त भी आप अपने फोन से मैसेज सेंड और रिसीव कर सकते हैं। यदि आप Whatsapp को डेस्कटॉप या मैक पर एक्सेस करते हैं तो यह अपडेट काफी काम आने वाला है। 

Whatsapp पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के लिए जुलाई में इंटरनल टेस्टिंग शुरू हो गई थी और इस टेस्टिंग की एक पूरी सीरीज पर काम किया गया। उसके बाद इसे यूजर्स के लिए लाया गया है। यह फीचर आपको अपने इंस्टेंट मैसेजिंग अकाउंट को एक सेकेंडरी डिवाइस- जैसे पीसी, लैपटॉप या फेसबुक पोर्टल से कनेक्ट करने की एक्सेस देता है। यह विशेष रूप से सेकेंडरी डिवाइस का इस्तेमाल करके होने वाली चैट पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को सक्षम बनाता है। इसका मतलब है कि न तो Whatsapp और न ही कोई थर्ड पार्टी आपके कनेक्टेड पीसी पर आपके द्वारा भेजे या प्राप्त किए गए मैसेज को पढ़ सकता है।

स्टैंडअलोन सपोर्ट देकर Whatsapp यूजर्स को अपने सेकेंडरी डिवाइसेज पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है, भले ही वे अपने फोन के पास न हों। अगर आपके फोन का चार्ज खत्म हो जाता है तो यह फीचर आपको Whatsapp से कनेक्टेड रहने में भी मदद करता है।
 

How to link your WhatsApp account to a secondary device

नीचे दिए गए स्टेप्स के साथ शुरू करने से पहले, यह नोट करना जरूरी है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट पाने और अपने अकाउंट को सेकेंडरी डिवाइस से लिंक करने के लिए आपको लेटेस्ट Whatsapp वर्जन डाउनलोड करना होगा (यदि आपके पास लेटेस्ट अपडेट नहीं है)। यह फीचर वर्तमान में 'बीटा' में भी है और इस प्रकार, कुछ समय के लिए इसकी स्टेबिलिटी को लेकर समस्याएँ देखी जा सकती हैं। इसके अलावा यह Whatsapp Web, डेस्कटॉप और पोर्टल तक सीमित है। इसका मतलब है कि Whatsapp ने अभी तक एंड्रॉयड फोन या आईफोन को सेकेंडरी डिवाइस के रूप में लिंक करने के लिए सपोर्ट को इनेबल नहीं किया है। आप इस समय मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का उपयोग करके अपने WhatsApp अकाउंट को किसी Android टैबलेट या iPad से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर जाकर आप मल्टी डिवाइस बीटा ज्वॉइन करें- Settings > Linked Devices > Multi-Device Beta
एक बार हो जाने के बाद, Linked devices स्क्रीन पर वापस जाएं और फिर एक नए डिवाइस को लिंक करने के लिए Link a Device बटन पर टैप करें।
अब आपको अपने सेकेंडरी डिवाइस पर उपलब्ध QR code को अपने Whatsapp अकाउंट से लिंक करने के लिए स्कैन करना होगा।
लिंक करने के बाद, Whatsapp आपको अपने सेकेंडरी डिवाइस का इस्तेमाल करके मैसेज भेजने और रिसीव करने की परमिशन देगा। आप अपने पिछले मैसेजेज को सेकेंडरी डिवाइस से भी देख पाएंगे। हालांकि आपके प्राइमरी डिवाइस से हटाए गए मैसेज सेकेंडरी डिवाइस पर दिखाई नहीं देंगे। आपके द्वारा अपने सेकेंडरी डिवाइस से हटाए जाने वाले मैसेज भी आपके फ़ोन पर दिखाई नहीं देंगे। हालाँकि, यह फीचर iPhone के साथ काम नहीं करती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 7200 सैटेलाइट्स में SpaceX ने जोड़े 28 और नए! ग्लोबल ब्रॉडबैंड नेटवर्क में कंपनी की एक और छलांग ...
  2. Moto G 2026, G Power 2026 की पहली झलक! Pantone कलर के साथ प्रीमियम दिखे फोन
  3. 90 दिनों तक डेली 2GB के साथ 20GB FREE, JioHotstar, अनलिमिटिड 5G वाला Jio का सबसे धांसू प्लान!
  4. WAVES Summit: JioStar का भारत में बड़ा दांव, मनोरंजन पर Rs 33 हजार करोड़ करेगी खर्च!
  5. एस्टरॉयड, धूमकेतु की टक्कर से ऐसा हो जाएगा धरती का हाल ...
  6. Motorola Edge 70 का डिजाइन लीक, प्रीमियम लुक में नजर आया फोन!
  7. Sony की Xperia 1 VII के लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  8. Oppo K13 5G vs Vivo T4 5G: Rs 20 हजार की रेंज में कौन सा फोन है बेस्ट?
  9. Amazon Great Summer Sale पर मिल रही बेस्ट डील, ये हैं सबसे सस्ते 1.5 टन वाले Split AC
  10. Amazon Great Summer Sale: प्रीमियम लैपटॉप्स पर बेस्ट डील्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »