लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस ऐप व्हाट्सऐप ने बताया है कि उसके पास 90 करोड़ एक्टिव यूज़र हैं। ये संख्या मासिक यूज़र की है। कंपनी के सीईओ यान कुम ने ये आकंड़े शुक्रवार को
सार्वजनिक किए। फरवरी 2014 में फेसबुक द्वारा खरीदे गए इस मैसेजिंग सर्विस के एक्टिव यूज़र में बढ़ोतरी का दर बेहद ही शानदार रहा है। व्हाट्सऐप में आखिरी 10 करोड़ नए एक्टिव यूज़र जोड़ने में सिर्फ 5 महीने लगे। आपको बता दें कि कंपनी ने अप्रैल महीने में बताया था कि उसके पास 80 करोड़ मासिक यूज़र हैं।
मैसेजिंग सर्विस की दुनिया में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच व्हाट्सऐप ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। इस मामले में व्हाट्सऐप अपने मालिक कंपनी फेसबुक के मैसेंजर ऐप को भी जोरदार टक्कर दे रहा है जिसके पास जून 2015 में 700 मिलियन एक्टिव यूज़र थे। मार्केट में व्हाट्सऐप के अलावा भी कई मैसेजिंग सर्विस ऐप मौजूद हैं, जिनमें गूगल का हैंगआउट्स, वीचैट और लाइन शामिल हैं। वीचैट चीन में बेहद ही पॉपुलर है और लाइन जापान में। वैसे, इनमें से ज्यादातर कंपनियां अपनी मासिक एक्टिव यूज़र की संख्या सार्वज़निक नहीं करतीं।
मैसेजिंग सर्विस आने के बाद से लोगों के बीच आपसी संवाद का तरीका बिल्कुल बदल गया है। व्हाट्सऐप ने जनवरी ने घोषणा की कि उसकी सर्विस का इस्तेमाल करके
30 बिलियन से ज्यादा मैसेज हर रोज भेजे जा रहे हैं जबकि एसएमएस टेक्स्ट की संख्या कथित तौर पर 20 बिलियन है। अब ये ऐप्स वॉयस क़ॉलिंग फीचर के साथ आ रहे हैं जिसे भी यूज़र खासा पसंद कर रहे हैं। ये देखना और भी मज़ेदार होगा कि कंपनियां आने वाले समय में किस तरह की सुविधाएं आम यूज़र को मुहैया कराती हैं।
व्हाट्सऐप मैसेजिंग सर्विस की शुरुआत 2009 में याहू कंपनी के दो पूर्व कर्मचारी ब्रायन एक्टन और यान कुम ने की थी। व्हाट्सऐप के मैसेजिंग क्लाइंट का इस्तेमाल पहले साल के लिए मुफ्त होता है, फिर उसके बाद 55 रुपये का सालाना चार्ज़ लगता है।