WhatsApp ने बीते साल अगस्त महीने में अपने यूज़र के लिए ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर को रोलआउट किया था। लेकिन ग्रुप कॉल करने की प्रक्रिया आसान नहीं थी। WhatsApp Android ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया गया है जिसके बाद ग्रुप चैट में अलग से कॉल बटन आ गया है। इस फीचर को बीते महीने आईफोन यूज़र के लिए उपलब्ध कराया गया था।
अब ग्रुप कॉल करने के लिए पार्टिसिपेंट को एक बार में जोड़ा जा सकेगा, वो भी एक स्लाइड आउट ट्रे से जिसमें ग्रुप के सभी कॉन्टेक्ट मौज़ूद होंगे। WhatsApp को मिले नए अपडेट के बाद जिफ फंक्शन को लेकर हो रही दिक्कतों को दूर कर दिया गया है।
(पढ़ें:
अपनी फोटो को ऐसे बनाएं WhatsApp Stickers)
WhatsApp वर्ज़न (v2.19.9) के बारे में जानकारी सबसे पहले
WABetaInfo द्वारा दी गई। अब आपके मन में भी सवाल आएगा कि नया कॉल बटन कितना मददगार साबित होगा?
(पढ़ें:
WhatsApp एंड्रॉयड ऐप को जल्द मिल सकता है फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन!)
अब तक ग्रुप कॉल के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सऐप में वीडियो या वॉयस कॉल शुरू करना पड़ता था। इसके बाद आपको टॉप में बायीं तरफ एक बटन नज़र आता है। यहीं से और यूज़र को कॉल में जोड़ा जा सकता है। आप जैसे ही किसी के साथ कॉल में कनेक्ट होते हैं, आपको टॉप में दायीं तरफ एड पर्सन का विकल्प नज़र आएगा। इसके बाद अगर तीसरा यूज़र आपके कॉल को एक्सेप्ट कर लेता है तो दोनों ही नाम कॉमा के साथ नज़र आएंगे। इसमें कोई दोमत नहीं कि यह प्रक्रिया परेशान करने वाली है।
व्हाट्सऐप के आईओएस ऐप पर ग्रुप कॉल शॉर्टकट बटन बीते महीने ही आया था और अब इसे एंड्रॉयड वर्ज़न पर पेश कर दिया गया है।
WhatsApp Group Call अब ऐसे होगा...
WhatsApp को अपडेट मिलने के बाद नया ग्रुप कॉल बटन आ जाएगा। इसके बाद ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉल करना और आसान हो जाएगा। इसकी पहली झलक हमें नवंबर महीने में बीटा बिल्ड में मिली थी। ग्रुप चैट में टॉप पर दायें किनारे में अलग बटन है। इस बटन पर टैप करते ही स्लाइड आउट ट्रे खुल जाता है जिसमें ग्रुप के सभी सदस्यों का कॉन्टेक्ट कार्ड है। यहां पर आप ग्रुप वॉयस या वीडियो कॉल का हिस्सा बनाने के लिए अपने पसंदीदा लोगों के नाम को चुन सकते हैं। इस फीचर को पाने के लिए आपको व्हाट्सऐप एंड्रॉयड का लेटेस्ट स्टेबल वर्ज़न डाउनलोड करना होगा। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर या WhatsApp.com/Android पर जाएं। याद रहे कि नए ग्रुप कॉल शॉर्टकट बटन को आईफोन यूज़र के लिए बीते महीने रिलीज किया गया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें