WhatsApp Payments ने हाल ही में एक नया 105 रुपये कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है, जो देश में चुनिंदा यूजर्स को मिलेगा। कैशबैक ऑफर 1 रुपये के न्यूनतम लेनदेन पर मान्य है और आप 35 रुपये से 105 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। यह ऑफर केवल उन Android और iOS पर WhatsApp यूजर्स के लिए मान्य है, जो कम से कम 30 दिनों से सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। पेमेंट्स को तभी मान्य माना जाएगा, जब ऐप पर कोई गिफ्ट आइकन दिखाई दे। व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स अभी कैशबैक का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
अप्रैल में, WhatsApp ने एक कैशबैक ऑफर पेश किया था, जिसमें यूजर्स को अन्य व्हाट्सऐप पेमेंट्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को तीन ट्रांस्फर करने पर कुल 33 रुपये का कैशबैक मिल रहा था। जबकि यूजर्स पहले 11 रुपये प्रति लेनदेन कैशबैक मिल रहा था, वहीं कंपनी के अनुसार, अब यूजर्स को 35 रुपये प्रति लेनदेन (कुल 105 रुपये) कैशबैक मिलेगा।
कंपनी ने इस ऑफर में कुछ टर्म्स भी रखी हैं। आपको कम से कम 30 दिनों के लिए व्हाट्सऐप यूजर होना चाहिए और अपना बैंक अकाउंट ऐप पर पेमेंट्स सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा। कैशबैक केवल तभी मिलेगा, जब उन यूजर्स को पैसे भेजे जाएंगे, जो WhatsApp Payments का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का
कहना है कि जब गिफ्ट आइकन दिखाई नहीं दे रहा हो (रिसीवर के नाम के बगल में) तो पेमेंट कैशबैक ऑफर के लिए योग्य नहीं होगी।
इसी तरह, QR code पेमेंट, कलेक्ट रिक्वेस्ट पर पेमेंट, रिसीवर की UPI आईडी दर्ज करके किए गए पेमेंट, और थर्ड पार्टी ऐप यूजर्स को किए गए पेमेंट इस कैशबैक ऑफर के लिए पात्र नहीं होंगे। अगर आप एंड्रॉइड या आईओएस पर व्हाट्सऐप पेमेंट्स यूजर हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
How to avail of Rs. 105 cashback on WhatsApp Payments
- Google Play स्टोर या ऐप स्टोर से WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
- WhatsApp खोलें और अपनी चैट लिस्ट के ऊपर एक गिफ्ट आइकन के साथ एक बैनर आइकन देखें।
- WhatsApp Payments इस्तेमाल करने वाले कॉन्टेक्ट को चुनें और चैट बार पर रुपये (₹) आइकन पर टैप करें।
- यहां उतनी राशि डालें (1 रुपये या उससे ज्यादा) जिसे आप भेजना चाहते हैं और send बटन पर टैप करें।
- अगली स्क्रीन पर अपना UPI पिन डालें।
- लेन-देन की पुष्टि करने के लिए इन-चैट कन्फर्मेशन मैसेज देखें।
- आपको कैशबैक मिलने की पुष्टि करने वाले मैसेज के लिए WhatsApp Payments सेक्शन पर जाना होगा।