क्या आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में
वॉट्सऐप चलाते हैं? अगर हां, तो ध्यान दीजिए! आपको वॉट्सऐप पर मिलने वाली एक बड़ी सुविधा खत्म होने जा रही है। आप जिन वॉट्सऐप चैट्स और मीडिया फाइल्स का बैकअप बनाते हैं, उन्हें अब आपके गूगल अकाउंट की क्लाउड स्टोरेज लिमिट में गिना जाएगा। इसका मतलब है कि गूगल अपने हर यूजर को जो 15GB क्लाउड स्टोरेज फ्री देता है, उसी में अब वॉट्सऐप चैट्स और मीडिया का बैकअप भी शामिल होगा। इसके बाद अगर यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज की जरूरत होती है, तो उन्हें पैसे देकर स्टोरेज खरीदना होगा।
गूगल ने इस बदलाव की
घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप चैट और मीडिया बैकअप दिसंबर 2023 से यूजर के Google अकाउंट की क्लाउड स्टोरेज लिमिट में काउंट किया जाएगा। ध्यान रहे कि अबतक गूगल, एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को वॉट्सऐप चैट का बैकअप लेने के लिए फ्री स्टोरेज ऑफर करता था। यह स्टोरेज गूगल अकाउंट के साथ मिलने वाले 15 जीबी स्टोरेज से एक्स्ट्रा होता था।
नए बदलाव का नुकसान उन यूजर्स को होगा जिनके क्लाउड स्टाेरेज की लिमिट 15 जीबी के करीब पहुंच गई है और उन्हें वॉट्सऐप चैट्स और मीडिया फाइल्स का एक बड़ा बैकअप तैयार करना है। वॉट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए यह बदलाव दिसंबर 2023 से शुरू हो रहा है। साल 2024 की पहली छमाही में यह बदलाव सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लागू हो जाएगा।
गूगल का कहना है कि वह एंड्रॉयड यूजर्स का जो फ्री स्टोरेज देती है, वह ऐपल द्वारा आईक्लाउड में मिलने वाले फ्री स्टोरेज से कहीं ज्यादा है। आने वाले वक्त में अगर एंड्रॉयड यूजर्स को वॉट्सऐप चैट्स का बैकअप बनाना है और क्लाउड पर स्टोरेज खत्म हो गया है, तो यूजर्स को पहले स्टोरेज खाली करना होगा। अच्छी बात यह है कि बड़े साइज को फाइलों को एकसाथ डिलीट करने के लिए गूगल अपने यूजर्स को खास टूल ऑफर करता है। वो गूगल यूजर्स जिनके पास गूगल वर्कस्पेस का सब्सक्रिप्शन है, उन पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा।