WhatsApp Update: व्हाट्सऐप के बीटा बिल्ड का नया अपडेट जारी कर दिया गया है, नए अपडेट के बाद इसका वर्जन नंबर अब 2.19.366 है। व्हाट्सऐप द्वारा जारी नया अपडेट कुछ बदलावों के साथ आ रहा है, अपडेट के साथ मुख्य रूप से एक सीरियस बग को फिक्स किया गया है। इस बग के वज़ह से व्हाट्सएप एंड्रॉयड का पिछला बीटा वर्जन कई यूज़र्स के लिए क्रैश हो रहा था। यह बग वर्जन नंबर 2.19.335 में था लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के साथ इसे फिक्स कर लिया गया है। पिछले काफी समय से यह बात सामने आ रही है कि WhatsApp में डार्क मोड आने वाला है लेकिन इस नए अपडेट में भी यह फीचर नज़र नहीं आ रहा है।
व्हाट्सएप बीटा का नया अपडेट Google Play Store पर लाइव है। यदि आप टेस्टर बनना चाहते हैं तो अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के लिए इस
लिंक पर जाएं।
जैसा कि हमने ऊपर बताया, नए अपडेट के बाद अब व्हाट्सएप बीटा का वर्जन नंबर 2.19.366 है। नए बीटा अपडेट के साथ पिछले वर्जन में कई यूज़र्स को आ रही क्रैश की समस्या को ठीक किया गया है।
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चैट सेटिंग्स में दिखने वाले वॉलपेपर ऑप्शन को अब अलग से डिस्प्ले सेक्शन में मूव कर दिया गया है।
इसके अलावा WhatsApp ने 6 अलग-अलग इमोज़ी के नए स्किन टोन को भी जोड़ा है। अगर आप नए वर्जन को टेस्ट करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा अपडेट को
डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आप बीटा वर्जन को छोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले प्ले स्टोर पर WhatsApp बीटा लिस्टिंग में जाएं और फिर Leave the program पर टैप करें। इसके बाद अपने फोन से बीटा ऐप को अनइंस्टॉल करके प्ले स्टोर से ऐप के पब्लिक वर्जन को इंस्टॉल करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।